बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीपदा का कोरोना से निधन , बॉलीवुड में शोक की लहर।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीपदा का कोरोना से निधन हो गया है , श्रीपदा ने ‘पुराना पुरुष’, ‘धर्म संकट’, ‘बेवफा सनम’, ‘आजमाइश’, शोले और तूफान, शैतानी, ‘आखिरी कौन थी वो’, ‘मेरी ललकार’ व ‘आग और चिंगारी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
अभिनेत्री श्रीपदा ने भोजपुरी और टीवी सीरियल में भी काम किया था उनके निधन की जानकारी सेक्रेटरी अमित बहल ने दी ,
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने दुख जताते हुए कहा- ‘वो मेरी सह कलाकार थीं। वो विनम्र स्वभाव की थीं। बहुत दुख है। भगवान उनके परिवार को साहस दे।’
आपको बता दें कि श्रीपदा ने ‘पुराना पुरुष’, ‘धर्म संकट’, ‘बेवफा सनम’, ‘आजमाइश’, शोले और तूफान, शैतानी, ‘आखिरी कौन थी वो’, ‘मेरी ललकार’ व ‘आग और चिंगारी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। वो टीवी सीरियल ‘कैसी ये यारियां’ में भी नज़र आई थीं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.