बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीपदा का कोरोना से निधन , बॉलीवुड में शोक की लहर।

Sripada Death
Spread the love

दिग्गज अभिनेत्री श्रीपदा का कोरोना से निधन हो गया है , श्रीपदा ने ‘पुराना पुरुष’, ‘धर्म संकट’, ‘बेवफा सनम’, ‘आजमाइश’, शोले और तूफान, शैतानी, ‘आखिरी कौन थी वो’, ‘मेरी ललकार’ व ‘आग और चिंगारी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

Sripada Death
Sri Pada

अभिनेत्री श्रीपदा ने भोजपुरी और टीवी सीरियल में भी काम किया था उनके निधन की जानकारी सेक्रेटरी अमित बहल ने दी ,

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने दुख जताते हुए कहा- ‘वो मेरी सह कलाकार थीं। वो विनम्र स्वभाव की थीं। बहुत दुख है। भगवान उनके परिवार को साहस दे।’

actress Shripada died of corona virus
Shripada

आपको बता दें कि श्रीपदा ने ‘पुराना पुरुष’, ‘धर्म संकट’, ‘बेवफा सनम’, ‘आजमाइश’, शोले और तूफान, शैतानी, ‘आखिरी कौन थी वो’, ‘मेरी ललकार’ व ‘आग और चिंगारी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। वो टीवी सीरियल ‘कैसी ये यारियां’ में भी नज़र आई थीं।


Spread the love