
Sri Pada
दिग्गज अभिनेत्री श्रीपदा का कोरोना से निधन हो गया है , श्रीपदा ने ‘पुराना पुरुष’, ‘धर्म संकट’, ‘बेवफा सनम’, ‘आजमाइश’, शोले और तूफान, शैतानी, ‘आखिरी कौन थी वो’, ‘मेरी ललकार’ व ‘आग और चिंगारी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
अभिनेत्री श्रीपदा ने भोजपुरी और टीवी सीरियल में भी काम किया था उनके निधन की जानकारी सेक्रेटरी अमित बहल ने दी ,
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने दुख जताते हुए कहा- ‘वो मेरी सह कलाकार थीं। वो विनम्र स्वभाव की थीं। बहुत दुख है। भगवान उनके परिवार को साहस दे।’
आपको बता दें कि श्रीपदा ने ‘पुराना पुरुष’, ‘धर्म संकट’, ‘बेवफा सनम’, ‘आजमाइश’, शोले और तूफान, शैतानी, ‘आखिरी कौन थी वो’, ‘मेरी ललकार’ व ‘आग और चिंगारी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। वो टीवी सीरियल ‘कैसी ये यारियां’ में भी नज़र आई थीं।