China Covid-19 News China Lock-down चीन में कोरोना का जबरदस्त क़हर , 26 शहरों में लगा है सख्त लॉकडाउन

China Covid-19 News China Lock-down
Spread the love

बीजिंग : चीन में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का क़हर कम नहीं हो रहा है।China Covid-19 News China Lock-down यहां कोरोना की वजह से एक बार फिर जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कोरोना फैलने की वजह से यहां 21 करोड़ के आसपास लोग घरों में कैद हैं। चीन के 26 शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है। यहां तक की एक मई को मजदूर दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह रोक रही , ये चीन के 73 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

China Covid-19 News China Lock-down
China Covid-19 News China Lock-down

चीन में कोरोना का क़हर – China Covid-19 News China Lock-down

चीन की आर्थिक राजधानी संघाई व राजनितिक राजधानी बीजिंग में भी सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है। यहां लोग घरों में कैद हैं। लोगों को खाने पीने की चीजे सप्लाई की जा रही है। लॉकडाउन पर राष्ट्रपति सी जिनपिंग अभी चुप हैं क्यूंकि यहां की जनता में लॉकडाउन पर काफी गुस्सा है। ये बात राष्ट्रपति सी जिनपिंग जानते हैं। आपको बता दें की कोरोना पहली बार नवंबर 2019 में चीन के वुहान शहर की एक लेब में सामने आया था , तब से लेकर अब यानि तीन साल बाद भी पूरी दुनियां में इसका क़हर बरकरार है।

China Covid-19 News China Lock-down
China Covid-19 News China Lock-down

कोरोना का विकराल रूप साल 2020 में नज़र आया था जब पूरी दुनिया ही लॉकडाउन हो गई थी। साल 2020 में कोरोना के मामले पूरी दुनियां में तेजी से बढ़ रहे थे। दुनियां में कोरोना से होने वाली मौते भी काफी तेजी से हो रही थी। अमेरिका में कोरोना ने जमकर क़हर बरपाया था। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामले दुनिया में कम हो चुके हैं लेकिन चीन फिर से कोरोना की चपेट में है।

26 शहरों में लॉकडाउन के कारण चीन की 22% GDP पर असर पड़ रहा है। ऐसे में चीन की 1126 लाख करोड़ की कुल GDP में से 247 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार चीन का मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट भी पिछले दो साल के दौरान सबसे कम रहा है।


Spread the love
Previous post

PM Narendra Modi’s visit to Germany News : दो साल के लंबे समय बाद जर्मनी पहुंचे PM Narendra Modi, राजधानी बर्लिन में हुआ जबरदस्त स्वागत

Next post

Covid-19 Cases in China Today – चीन में जबरदस्ती किये जा रहे लोगों के कोरोना टेस्ट , हाथ पैर बांध कर कोरोना टेस्ट करते डॉ का वीडियो वायरल