July 7, 2024
Coal India MT Recruitment 2021

Coal India MT Recruitment 2021

कोयला उत्पादन में देश की अग्रणी कम्पनी कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकली गयी हैं। यहां 588 पदों पर भर्ती होंगी। जिनमे माइनिंग , इलेक्ट्रिक , सिविल , मैकेनिकल , इंडस्ट्रियल इंजीनियर व् जिऑलोजी पदों पर भर्ती होगी
Spread the love

कोयला उत्पादन में देश की अग्रणी कम्पनी कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकली गयी हैं। यहां 588 पदों पर भर्ती होंगी। जिनमे माइनिंग , इलेक्ट्रिक , सिविल , मैकेनिकल , इंडस्ट्रियल इंजीनियर व् जिऑलोजी पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक व योग्य उमीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

क्या होगी योग्यता :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवार संबधित स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से बीटेक , बीई , बीएससी इंजीनियरिंग , एमएससी व एमटेक होने के साथ गेट परीक्षा 2021 पास होना भी जरूरी है।

कोल इंडिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2021 है , कोल इंडिया में आवेदन के लिए अधिकम आयु 30 वर्ष होगी वहीं आरक्षित वर्ग को आयु में छूट प्राप्त होगी। कोल इंडिया में चयन प्रकिर्या गेट स्कोर के आधार पर होगी इसमें कोई भी लिखित परीक्षा व इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा।

Coal India MT Recruitment 2021
Coal India MT Recruitment 2021
सेलरी :-

अगर कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर सेलरी की बात करें तो ट्रेनिंग के दौरान 50 हज़ार रूपये बेसिक सेलरी दी जाएगी लेकिन ट्रेनी के बाद इसे बढ़ाकर 60 हज़ार कर दिया जायेगा। इसके इलावा डीए व अन्य भतो को मिलाकर 80 हज़ार प्रति माह तक कर दी जाएगी इसके बाद ये बढ़ती हुई 1 लाख 80 हज़ार रूपये प्रति माह तक पहुंच जाएगी।

यहां करे अप्लाई:-


Spread the love

Leave a Reply