लड्डू बनाने का सबसे आसान तरीका, आपने कहीं नहीं देखा होगा |
लड्डू बनाने का सबसे आसान तरीका, आपने कहीं नहीं देखा होगा |
लड्डू सबको बहुत पसंद होते हैं खास करके बच्चों को तो उनको आप लड्डू बनाकर खिलाएं |
सामग्री – अलसी के बीज – एक कटोरी ,तिल – एक कटोरी ,खसखस -एक कटोरी ,घी – एक बड़ा चम्मच ,खजूर -दो कटोरी ,सूखे मेवे -एक कटोरी (किशमिश ,बादाम ,काजू ) नारियल कदूकस किया – एक कटोरी |
बनाने की विधि –अलसी के बीज ,तिल और खसखस को पैन में सूखा भून लें | पैन में घी गर्म करके इसमें खजूर डालें और मध्यम से तेज आंच पर इसको पांच मिंट पकाएं | अब प्लेट में अलसी ,तिल और खसखस का मिश्रण डालें |इसमें खजूर और सारे मेवे डालकर अच्छी तरह से मिलाएं | लड्डू बनाकर कदूकस किए नारियल के बुरे में लपेटें | लड्डू तैयार हैं आप इसे दूध या चाय के साथ खा सकते हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.