China Vs UK : चीन ने भारत की परेशानी को लेकर ब्रिटेन पर लगाया आरोप , कहा कश्मीर मसले पर ब्रिटेन जिम्मेवार
शुक्रवार को चीन ने ब्रिटेन की आलोचना करते हुए एक असमान्य बयान दिया और कहा की भारत की जो कश्मीर को लेकर परेशानी है उसके लिए सीधे तौर पर ब्रिटेन ही जुम्मेवार है। चीनी प्रवक्ता झाओ लीजियन ने इस मसले पर कई ट्वीट किये थे जिसमे उन्होंने ब्रिटेन पर हमला बोलते हुए कहा की जब तक कश्मीर में हिंसा जारी रहेगी तब तक ब्रिटेन अपने खुनी अतीत को साफ नहीं कर पायेगा।
लीजियन ने सिन्हुआ में प्रकाशित एक लेख के हवाले से ये बात कही। उन्होंने कहा की ब्रिटिश इंडिया अगर ब्रिटिश सम्राज्य के सर पर लगा एक ताज था तो कश्मीर इस पर आया एक दरार था जो रत्न समय आते ही टूटकर नीचे गिर गया। आपको बता दें कि सिन्हुआ चीन की सरकार न्यूज़ एजेंसी है और इस पर जो बयान आते हैं उन्हें बीजिंग का बयान माना जाता है।
लीजियन ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि जब ब्रिटिश सम्राज्य का पतन हुआ तब दोनों देशों की राजनीती में दशकों तक का जहर घोल दिया। उन्होंने कहा कि कभी ये जमीन उतनी ही मशहूर थी जितना आज कश्मीरी नीलम है उन्होंने कहा कि इसे डरे और घबराये हुए लोगों के खून से सींचा गया है और ब्रिटेन अपने खुनी अतीत को तब तक साफ नहीं कर पायेगा जब तक कश्मीर में हिंसा जारी रहेगी।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.