चेन्नई में भारी तबाही मचाएगा तूफान Michaung, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना

Chennai Cyclone Michaung Live News
Spread the love

चेन्नई में भारी तबाही मचाएगा तूफान Michaung, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना

चेन्नई – तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई इन दिनों भारी बारिश से पानी पानी हो गयी हैं। यहां एयरपोर्ट पर भी काफी पानी भर गया है। हालात ये हो गए कि चेन्नई से आने – जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गयी है। क्यूंकि यहां एयरपोर्ट पानी में डूब गया है। वहीं मौसम विभाग ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी चक्रवाती तूफान मिचांग यहां जल्द पहुंचेगा। यहां इस तूफान से भारी बारिश व बाढ़ जैसे हालात बनने तय है। वहीं मौसम विभाग की माने तो इस तूफान की यहां एंट्री करते समय रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

Chennai Cyclone Michaung Live News

Chennai Cyclone Michaung Live News
Chennai Cyclone Michaung Live News

मिली जानकारी अनुसार तूफान मिचाउंग जिसका नाम म्यांमार ने रखा है। अभी चेन्नई से करीब 150 किमी, नेल्लोर से 250 किमी, बापट से 360 किमी, मछलीपट्टनम से 380 किमी दूर है। मौसम विभाग अनुसार ये तूफान कल मछलीपट्नम और नेल्लोर में खतरनाक रूप से एंट्री करेगा, यहां लेंडफाल होना स्भाविक है। इसलिए जो लोग बाहर जाने वाले थे उन्हें चेन्नई में ही रुकना पड़ेगा। यहां फ्लाइट व ट्रेने भी नहीं चल रही हैं।

चेन्नई में तूफान ने असर पहले ही दिखाना शुरू कर दिया था। क्यूंकि यहां पिछले 3 – 4 दिन से भारी बारिश हो रही है। रायलसीमा में जगह-जगह मध्यम बारिश हो रही है। एलुंडी और उत्तरांध्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, तट पर 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तारसे हवाएं चल रही हैं। राज्य में हालात कण्ट्रोल में रहे इसलिए एनडीआरएफ की टीमें पिछले कई दिनों से तैनात हैं। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने खुलासा किया कि चक्रवात मिचौंग 13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की और बढ़ रहा है।

बता दें कि तूफान की भयावक्ता देखते हुए प्राइवेट कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम करने का आर्डर दिए हैं। वहीं चेन्नई मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है। तटीय इलाकों में राहत के लिए 121 मल्टीपरपज सेंटर बनाए गए हैं, साथ ही 4,967 राहत कैंप भी बनाए गए हैं।


Spread the love