July 7, 2024
Spread the love

चेहरे को चिकना और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय

त्वचा पर रोज उबटन या मास्क लगाने से यह कोमल और साफ रहती है इसलिए त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए आप नहाने से पहले ये कर सकती हैं –

  • मलाई और निम्बू – मलाई माइश्चइजर के लिए सबसे अच्छा उदारण है ,एक छोटा चम्मच मलाई लेकर चेहरे ,गले और हाथों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें | कुछ मिट बाद एक छोटा चम्मच निम्बू रस लेकर लगाएं | कुछ मिंट ऐसे छोड़ दें फिर रुई से पांच दें |
  • चावल और निम्बू -बोल में दो बड़े चम्मच चावल का पाउडर और एक बड़ा चम्मच दहीं मिलाएं | इस गाड़े घोल को चेहरे और हाथों पर लगाएं |कुछ मिंट ऐसे ही छोड़ दें फिर उंगलियों को हल्के हाथों त्वचा पर घुमाएं फिर पानी से धो लें |

इस तरह रखें मोबाइल का ख्याल व मोबाइल चार्ज करते समय न करें ये गलतियां

chehre ko khubsurat banane ke gharelu upay

chehre ko khubsurat banane ke gharelu upay
tvcha ki dekhbhal kese kren skin per glow kese paen
  • दालचीनी पैक – बोल में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर ,दो -तीन बड़े चम्मच शहद और कुछ बूंदें निम्बू की मिलाएं ,इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं ,10 मिंट बाद पानी से धो लें |
  • खीरे का पैक – बोल में बड़ा चम्मच खीरे का रस ,एक छोटा चम्मच निम्बू का रस और एक छोटा चम्मच गिल्सरीन को अच्छी तरह मिलाएं | इसे चेहरे पर लगाकर 10 -15 मिंट के लिए छोड़ दें ,फिर रुई को गिला करके पानी निचोड़ कर इससे मास्क पोंछे फिर पानी से धो लें |इस तरह आप अपनी त्वचा को सबसे सुंदर बना सकती हैं |

Spread the love

Leave a Reply