चेहरे को चिकना और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय
चेहरे को चिकना और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय
त्वचा पर रोज उबटन या मास्क लगाने से यह कोमल और साफ रहती है इसलिए त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए आप नहाने से पहले ये कर सकती हैं –
- मलाई और निम्बू – मलाई माइश्चइजर के लिए सबसे अच्छा उदारण है ,एक छोटा चम्मच मलाई लेकर चेहरे ,गले और हाथों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें | कुछ मिट बाद एक छोटा चम्मच निम्बू रस लेकर लगाएं | कुछ मिंट ऐसे छोड़ दें फिर रुई से पांच दें |
- चावल और निम्बू -बोल में दो बड़े चम्मच चावल का पाउडर और एक बड़ा चम्मच दहीं मिलाएं | इस गाड़े घोल को चेहरे और हाथों पर लगाएं |कुछ मिंट ऐसे ही छोड़ दें फिर उंगलियों को हल्के हाथों त्वचा पर घुमाएं फिर पानी से धो लें |
इस तरह रखें मोबाइल का ख्याल व मोबाइल चार्ज करते समय न करें ये गलतियां
chehre ko khubsurat banane ke gharelu upay
- दालचीनी पैक – बोल में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर ,दो -तीन बड़े चम्मच शहद और कुछ बूंदें निम्बू की मिलाएं ,इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं ,10 मिंट बाद पानी से धो लें |
- खीरे का पैक – बोल में बड़ा चम्मच खीरे का रस ,एक छोटा चम्मच निम्बू का रस और एक छोटा चम्मच गिल्सरीन को अच्छी तरह मिलाएं | इसे चेहरे पर लगाकर 10 -15 मिंट के लिए छोड़ दें ,फिर रुई को गिला करके पानी निचोड़ कर इससे मास्क पोंछे फिर पानी से धो लें |इस तरह आप अपनी त्वचा को सबसे सुंदर बना सकती हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.