
Find Leopard In This PIC
पिछले दिनों से एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में एक तेंदुआ छिपा हुआ है लेकिन ये सिर्फ वही देख पाएंगे जिनकी नज़रें बाज़ जैसी तेज होंगी। कई बार ऐसा होता है कि जंगली जानवर अपने शिकार के लिए जंगल में घात लगाकर बैठे होते हैं लेकिन उनका पता ही नहीं चलता वह न हमें नज़र आते हैं न ही किसी शिकार को। क्यूंकि वह उस जगह के अनुसार ही अपनी वेश भूषा बना लेते हैं। निच्चे दी गयी फोटो में एक तेंदुआ है आप पुरे ध्यान से देखंगे तो आपको नज़र आ जायेगा।

इस फोटो में एक तेंदुआ है, उसे खोजने की कोशिश करें। लोग लगे हुए हैं अपनी आंखें घूमाने आप भी दिमाग लगा लें, देख ले कि तेंदुआ किधर है।कई लोगों ने बहुत सारी कोशिश की लेकिन वो तेंदुए को इस फोटो में नहीं खोज पाए। आप भी कोशिश करते रहो, क्या पता मिल ही जाए।

चलिए हम ही बता देते हैं। ऐसा नहीं है कि सबको ही नहीं दिखता, कुछ लोगों को दिखा उन्होंने कमेंट करके बता दिया कि तेंदुआ किधर छुपा हुआ है। यहां निच्चे फोटो में निशान दिया गया है वहां तेंदुआ छिपा हुआ है।

तो आप बताएं की क्या आपकी आंखे चकाचक हैं ? क्या आपने तेंदुआ ढूंढ लिया था ? या आप से नहीं हो पाया ! हमें जरूर बताना कमेंट में ! साथ ही ये अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी अपनी आँखों का टेस्ट कर सकें |