BollyWood News : Bobby Deol पर फ़िदा हुई पाक क्रिकेटर की Wife

Bobby Deol Twitter
Spread the love

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की पाक क्रिकेटर अजहर मोहमद की पत्नी ने जमकर तारीफ की है। एबा कुरैशी ने ट्विटर पर बॉबी के लिए लिखा “Oh My God !”

Bobby Deol Twitter
Ebba Qureshi & Azhar Mahmood – Bobby Deol

दरअसल बॉबी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शार्ट वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वो रेस थ्री (Race-3) के तीन साल पुरे होने पर बात कर रहे हैं इसमें वो बिना शर्ट के नज़र आये थे। उनका रिप्लाई करती हुई पाक क्रिकेटर की पत्नी एबा कुरैशी(Ebba Qureshi) ने लिखा ” Oh My God आप फिर से जवान हो रहे हैं प्लीज अजहर के लिए भी टिप्स दें ” यहीं पर उनके पति अजहर मोहमद ने भी बॉबी देओल को रिप्लाई देते हुए लिखा ” बॉबी यार मरवाता ना “। बॉबी देओल ने रिप्लाई करते हुए लिखा ” Sorry Yaar Azzy , Its Race Against Time , Hope You Guys Staying Safe.” वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।


Spread the love