Myanmar Army : म्यांमार में सेना ने खेली खुनी होली , सैंकड़ों लोगों के मरने की आशंका
म्यांमार में सेना के तख्तापलट के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है इसी के चलते वहां हिंसा की घटनाये बढ़ रही हैं। सेना ने शनिवार को अपना वार्षिक सैन्य दिवस में परेड की थी लेकिन लोगों लोगों के आंदोलन को कुचलने के लिए सेना ने भयंकर गोलीबारी की है जिसे अब तक की सबसे बड़ी कारवाई बताई जा रही है।
म्यांमार की एक वेबसाइट द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि आंदोलन के खिलाफ सैन्य कारवाई में लगभग 114 लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है ये अब तक की सैन्य कारवाई का सबसे बड़ा आंकड़ा है क्यूंकि 14 मार्च को भी सैन्य कारवाई हुई थी जिसमे लगभग 74 -90 लोगों के मारे जाने की बात कही गयी है।
सेना द्वारा की गयी इस खुनी कारवाई की अंतराष्टीय स्तर पर निंदा की जा रही है वहीं म्यांमार के कई राजनितिक मिशनों ने बयान जारी कर कहा की इसमें देश के कई नागरिक व् बच्चे भी मारे गए हैं। म्यांमार के यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ट्वीट किया, “76वें म्यांमार सशस्त्र बल दिवस का दिन आतंक और अपमान का दिन माना जाएगा. बच्चों सहित निहत्थे नागरिकों की हत्या अनिश्चितकालीन कृत्य है.” अमेरिकी राजदूत थॉमस वाजदा ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा बल निहत्थे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “ये एक पेशेवर सैन्य या पुलिस बल का यह एक्शन नहीं हो सकता है. म्यांमार के लोग सैन्य शासन में नहीं रहना चाहते हैं. वे (जनता) साफ साफ बोल रहे हैं।
आपको बता दें म्यांमार में एक फरवरी 2021 में सेना ने तख्तापलट कर दिया और सत्ता पर काबिज हो गई. तब से सेना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों में 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.