December 3, 2023
aroosa alam with captain

aroosa alam with captain

पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक दोस्त अरुषा आलम के खिलाफ काफी कुछ बोला जा रहा है।
Spread the love

Chandigarh : पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक दोस्त अरुषा आलम के खिलाफ काफी कुछ बोला जा रहा है। पंजाब कांग्रेस के मंत्री कैप्टन को अरुषा के साथ सबंधो को लेकर घेर रहे हैं कुछ मंत्रिओं ने तो अरुषा आलम का सबंध पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई से होने की भी बात कही है।


पाक पत्रकार अरुषा आलम ने पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कोर्ट में जाएगी। अरुषा ने कहा कि कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह की केबिनट में मंत्री रहे उनके अंडर काम करने वाले रंधावा आज गंदी राजनीति करते हुए उन पर निजी इल्जाम लगा रहे हैं। उन्होंने कहा की ये लकड़भगे हैं इनको और कुछ नहीं मिला बस कैप्टन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। अरूसा ने कहा कि भारत एक बड़ा लोक्तंत्रिक देश है लेकिन जो व्यवहार एक महिला के साथ हो रहा है वो बिलकुल भी सही नहीं है।

aroosa alam with captain
aroosa alam with captain

अरुषा ने कहा कि बिना वजह उसकी फोटो अपलोड की जा रही है। अरूसा ने कहा कि उसका भी परिवार व् बाल बच्चे है फिर उसको क्यों फोटो अपलोड कर बदनाम किया जा रहा है।
अरूसा ने कहा कि कैप्टन ने उसका मुश्किल समय में साथ दिया था। इस लिए वो उस वक्त को कभी नहीं भूलेंगी।


Spread the love

Leave a Reply