
Giant company Facebook changed its name
नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कम्पनी फेसबुक ने कल अपने प्लेटफॉर्म का नाम बदल दिया है। कम्पनी ने अब अपने प्लेटफार्म का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा रख लिया है। कम्पनी के सीओ मार्क जुगबरक ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। हालाँकि नाम बदलने को लेकर काफी समय पहले भी अटकले लगाई जा रही थी।
फेसबुक ने क्यों बदला नाम
आपको बता दें कि अब मार्क जुगबरक चाहते हैं कि फेसबुक को मात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में ही नहीं पहचाना जाये इसके लिए कम्पनी मेटावर्स की तैयारी कर रही है। कम्पनी की तरफ से कहा गया है कि आगे चलकर इसमें लगभग 10000 लोग हायर किये जायेंगे। जो कम्पनी को मेटावर्स बनाने में मदद करेंगे। यहां लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे। आपको बता दें कि अकेली फेसबुक ही नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट भी मेटावर्ष पर इन्वेस्ट कर रहे हैं।

आने वाले समय में फेसबुक कर सकता है बड़ी घोषणाएं
कुल मिलाकर कहा जाए तो मेटावर्स की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है. कंपनी की यही कोशिश है की लोग अब से फेसबुक लोग अब से फेसबुक कंपनी को केवल सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचानें. अब नाम बदलने के बाद जल्द ही कंपनी की ओर से कई बड़ी घोषणाएं भी सामने आ सकती हैं।

जो नाम में बदलाव किया गया है वो पेरेंट कंपनी के लिए है. यानी फेसबुक का बतौर कंपनी नाम बदलकर मेटा किया गया है. कंपनी के बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को इन्हीं नामों से जाना जाएगा. यानी नाम बदलने से यूजर्स पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा।