July 7, 2024
apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen

apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen

Spread the love

इस तरह जानें आपका पैन कार्ड सुरक्षित तो है ,कहीं हैक तो नहीं हो गया ! इस तरह रखें अपना पैन कार्ड सुरक्षित

हैकर्स अब पैन कार्ड का इस्तेमाल करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहें हैं ,यह बहुत जरुरी दस्तावेज है इसलिए इसकी सुरक्षा बहुत जरुरी है आइए जानते हैं –

इस तरह हाथ लगती है जानकारी – आधार नंबर को पैन कार्ड और बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य है | अपराधियों के लिए सभी जानकारी एक ही स्थान पर ढूंढना आसान हो गया है | ट्रेन में तत्काल रिजर्वेशन कराने के लिए पैन नंबर दर्ज करना जरुरी है | कई बार ठहरने के लिए होटल बुक करते हैं तो पहचान प्रमाण के लिए आधार और पैन कार्ड जमा कराया जाता है | इसके आलावा भी ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कई जगह हैं जहां पैन कार्ड की जानकारी देनी पड़ती है | यहां से जानकारी चोरी होती है और फिर उसका गलत इस्तेमाल किया जाता है |

apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen
apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen

ऐसे होती है धोखाधड़ी – ठग किसी के पैन कार्ड का इस्तेमाल लोन लेने के लिए कर सकता है | इसके बाद कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी कार्ड धारक पर आ जाती है |
अपराधी व्यक्ति के पैन कार्ड से बैंक खाता खोल सकता है और उसका इस्तेमाल धोखधड़ी के लिए कर सकता है | चूंकि पैन कार्ड का उपयोग घोटाले के लिए किया जा सकता है ,अंतत व्यक्ति ही इसका जिम्मेदार होगा |

एक एसएमएस प्राप्त हो सकता है जिसमें व्यक्ति को अपना पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कहा जाएगा | इस तरह के मैसेज में लिंक होती है जिस पर क्लिक करना होता है | ओटीपी दर्ज करने के बाद व्यक्ति के खाते से धन गायब हो सकता है |

apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen
apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen

साइबर अपराधियों ने कुछ मशहूर हस्तियों के पैन विवरण का उपयोग करके उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड ले लिए थे |
अपराधी पैन कार्ड की जानकारी का उपयोग करके आभूषण खरीद सकते हैं , कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं या बड़ी रकम का बिल आपके नाम कर सकते हैं |

पैन कार्ड के दुरपयोग को जांचें – पैन कार्ड धोखाधड़ी के मामले में क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है | अगर किसी ने पैन कार्ड से लोन लिया है , तो इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा | इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर की जाँच आप करते रहें |

क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाएं | क्रेडिट स्कोर जांचने के विकल्प पर क्लिक करें |
अपनी वित्तीय व अन्य जानकारी सहित डेटा दर्ज करें | फोन पर आया ओटीपी डालें |
इसके बाद क्रेडिट स्कोर स्क्रीन पर आ जाएगा , जिससे आपको पता चल जाएगा आपके पैन कार्ड का दुरूपयोग हुआ है या नहीं |

इस तरह बचें धोखाधड़ी से – पैन कार्ड की जानकारी किसी भी वेबसाइट पर कभी दर्ज नहीं करें | अगर अन्य दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी आदि का विकल्प है तो उसकी जानकारी दर्ज करें |

पैन कार्ड की फोटोकॉपी केवल प्रमाणिक लोगों या कंपनियों के साथ सांझा करते समय उसमें एक क्रॉस का निशान इस तरह से लगाएं जिससे उसकी जानकारी न कटे और उस जगह पर जिस काम के लिए पैन कार्ड का उपयोग हो रहा है उसे लिखकर उस फोटोकॉपी पर तारीख लिखने के साथ हस्ताक्षर करें |

apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen
apna pen card surkshit kaise ( snbhalen ) rakhen

आपने कहां-कहां पैन कार्ड जमा किया है ,इस पर भी नजर रखें |
हर वेबसाइट पर अपना पूरा नाम ,जन्मतिथि एंव मोबाइल नंबर दर्ज न करें ,जो पैन से लिंक हो | इसके विकल्प के लिए आप दूसरा कोई भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं |मोबाइल पर पैन कार्ड की जानकारी न रखें और न ही किसी के साथ सॉफ्ट कॉपी में शेयर करें |

यहां करें शिकायत – कर सुचना नेटवर्क के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं | ऊपरी दाईं तरफ कोने में ‘ ग्राहक सेवा ‘ पर क्लिक करें | क्लिक करने पर तीन विकल्प आएंगे जिसमें ‘ शिकायतें /प्रश्न ‘ विकल्प को चुनना है | शिकायत फार्म में विवरण भरें , शिकायत लिखें , कैप्चा डालें और सब्मिट पर क्लिक करें |


Spread the love

Leave a Reply