
kaun banega crorepati 15th Season
कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन लेकर आए 7 करोड़ का एक सवाल
मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति, हमेशा से ही पब्लिक में पसंद किया जाने वाला शो रहा है। पब्लिक को हमेशा ही नए सीजन का इंतज़ार रहता है। अब अमिताभ बच्चन इस शो को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए केबीसी 15 के सीजन वाला शो शुरू करने जा रहे हैं। इस सीजन का पहला करोड़पति दर्शकों को मिलने वाला है। लेकिन साथ ही साथ एक ऐसा सवाल भी होगा जिसका जवाब शायद एक करोड़पति को साथ ही 7 करोड़ का भी मालिक बना दे। जी हाँ , कुछ ऐसा ही लगता है अमिताभ बच्चन के नए शो के प्रोमो में।
Amitabh Bachchan’s KBC 15 season is releasing soon

दरअसल, बिग बी अपने शो का 15 वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि उनके शो में कोई न कोई तो विजेता बनता ही है। लेकिन हालही में रिलीज हुए नए प्रोमो में एक चौकाने वाला दृश्य देखने को मिला है जिसमें बिग बी कहते हैं कि मैंने इस शो में बहुत सारे लोगों को करोड़पति बनते हुए देखा है।
लेकिन एक ऐसा सवाल जिसे भाग लेने वाले की ही नहीं, बल्कि पुरे देश की धड़कन सी थम जाती है और वो है सात करोड़ का सवाल। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि 16 वां सवाल सात करोड़ का ! इसके बाद कन्टेनस को घबराहट में पानी पीते हुए भी दिखाया गया है। ये शो 4 -5 सितंबर को रात नौ बजे प्रसारित होगा।
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी मैं शो के स्टेज पर आता हूँ तो हसंते हुए चेहरे मिलते हैं, ताड़ियों की गड़गड़हट के बीच मैं बहुत ख़ुशी महसूस करता हूँ। बच्चन ने कहा की आप ही मेरी ज़िंदगी में एक- एक साँस की तरह हो, इसी तरह टीवी के दर्शक भी मेरे लिए बहुत कुछ हैं उनके बिना कोई भी शो अच्छा नहीं लगता।