
Abohar Acciden
शोक सभा से लौटते समय गाड़ी पलटी एक की मौत 4 घायल
फाजिल्का / अबोहर :पंजाब के फाजिल्का जिले की अबोहर तहसील के रेगर बस्ती निवासी धर्म चंद अपने परिवार व अन्य लोगों सहित फरीदकोट की एक शोक सभा में शामिल होने के बाद देर रात जब मुक्तसर के गांव भामा के पास पहुंचे तो उनकी कलूजऱ गाड़ी ब्रेक फ़ैल हो गयी जिसकी वजह से गाड़ी पलट गयी। इसमें धर्म चंद की मौके ही मौत हो गयी व चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अबोहर के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। Abohar Accident News Today
Abohar Accident News Today

मिली जानकारी अनुसार रेगर बस्ती निवासी धर्म चंद , प्रेम , वीना , सुनीता , बिमला , विनोद , रवि , सतपाल , सुरेंद्र व पप्पू अबोहर से फरीदकोट एक शोक सभा में शामिल होने गए थे। इनके कलूजऱ गाड़ी की थी। जब शाम को उस पर वापस आ रहे थे तब श्री मुक्तसर के गांव भामा के पास रात 8 बजे इनकी गाड़ी के ब्रेक फ़ैल हो गए। जिसकी वजह से गाड़ी अनियत्रित हो गयी। गाड़ी पलटने से धर्म चंद की मौके पर मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए।
खबर के अनुसार इसकी सुचना पहले ही सिविल हस्तपाल को दे दी गयी थी। इसलिए डॉक्टर की टीम पहले ही तैयार थी। यहां घायल हुए लोगों को लाया गया जिसके बाद तीन महिलाएं जिनमे वीना , सुनीता , विमला व एक व्यक्ति प्रेम को आगे गंभीर चोटें होने के कारण आगे रेफर किया गया। इस मौके पर नर सेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया व सेवादार बिट्टू नरूला भी पहुंचे जिन्होंने इलाज में सहयोग किया।