July 7, 2024
aanwale ki sabji kaise bnaen

aanwale ki sabji kaise bnaen

Spread the love

ऐसे तैयार होगी 10 मिंट में आंवले की स्वादिष्ट सब्जी |

आंवले का हम आचार भी बनाते हैं आंवला खट्टा – मीठा सबको अच्छा लगता है उतनी ही अच्छी इसकी सब्जी बनती है तो आइए शुरू करते हैं –

सामग्री –आंवला -आधा किलो ,बथुआ -एक कप (बारीक़ कटा ) ,सरसों का तेल -दो बड़ा चम्मच ,सौंफ ,अजवाइन ,जीरा -एक एक छोटा चम्मच ,हींग -एक चुटकी ,हरी मिर्च -एक बारीक़ कटी हुई ,नमक -स्वादानुसार ,हल्दी , लाल मिर्च और धनिया पाउडर -एक एक छोटा चम्मच |

aanwale ki sabji kaise bnaen
aanwale ki sabji kaise bnaen

बनाने की विधि –बर्तन में पानी को उबालें और उबलते हुए पानी के बर्तन के ऊपर एक धातु की छलनी में आंवले रखें और इन्हे ढककर 5 -7 मिंट भाफ में पकाएं |आंवले की कलियाँ निकालकर अलग कर लें |
पैन में तेल गर्म करें और सौंफ ,अजवाइन ,जीरा और हींग तड़काएं |अब हरी मिर्च और बथुआ डालकर भूनें और चलाते हुए भूनें |
आंवले की कलियाँ डालें और सारे मसाले डालकर 5 -7 मिंट तक पकाएं | आप चाहें तो ऊपर गर्म मसाला डाल सकते हैं स्वाद और बढ़ेगा फिर एक बार कड़छी चलकर गैस बंद कर दें और स्वादिष्ट आंवले की सब्जी का आनंद लें |


Spread the love

Leave a Reply