Yo Yo honey singh Divorce News : हनी सिंह का हुआ तलाक , हनी सिंह की पत्नी ने लगाए थे शरीरक शोषण के आरोप 01

Yo Yo Honey Singh Divorce News
Spread the love

नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह का तलाक हो गया है यहां दिल्ली की Yo Yo Honey Singh Divorce News कोर्ट में फैमली कोर्ट की सुनवाई के दौरान शालिनी तलवार व यो यो हनी सिंह का तलाक फाइनल हो गया है। दोनों पक्षों के काउंटर एलिगेशन के बाद एक करोड़ में समझौता हो गया। हनी सिंह ने अपनी पत्नी को एक करोड़ का सील्ड चेक सौंप दिया है।

एक करोड़ की एलिमनी पर हुआ मामला सेटल Yo Yo Honey Singh Divorce News

Yo Yo Honey Singh Divorce News
Yo Yo Honey Singh Divorce News

दिल्ली की साकेत जिला कोर्ट ने आठ सितंबर को इस मामले में सुनवाई की , दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज विनोद कुमार की कोर्ट में यह सुनवाई हुई. इसके दौरान हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये का चेक सील्ड लिफाफे में शालिन तलवाड़ को दिया।

बंबीहा ग्रुप की मनकीरत औलख को धमकी

दिल्ली की कोर्ट में दोनों के बीच एक करोड़ की एलिमनी पर मामला सेटल हुआ है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी। जिसमें अगले प्रस्ताव पर सुनवाई की जाएगी।

 


Spread the love