आलिया भट्ट की तारीफ कर बुरी फसी सुहाना खान, लोगों ने सुहाना का उड़ाया मजाक
आलिया भट्ट की तारीफ कर बुरी फसी सुहाना खान , लोगों ने सुहाना का उड़ाया मजाक
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शारुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना अपने इंटरव्यू में आलिया भट्ट पर दिए बयान को लेकर चर्चा में हैं। सुहाना आलिया भट्ट पर कमेंट करने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी हैं। वैसे सोहना हालही में अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उनकी फिल्म ‘द आर्चीज’ अगले महीने रिलीज को तैयार है. इस बीच सुहाना लगातार प्रमोशन्स में जुटी हैं।
एक इंटरव्यू जिसमे पर्यावरण को संगरक्षण को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था , इसके जवाब में सुहाना ने कहा कि वह एक्टर्स आलिया भट्ट से काफी प्रभावित हुई हैं क्यूंकि उन्होंने अपनी शादी वाली साड़ी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के समारोह दौरान रिपीट किया। सोहाना ने कहा चूँकि आलिया ने नए कपड़े नहीं पहने बल्कि उन्होंने अपने पुराने कपड़े पहन कर पर्यावरण के लिए योगदान दिया।
Suhana Khan on Alia Bhatt repeating wedding saree
उन्होंने कहा आलिया मेरी रोल मॉडल है। सोहना ने कहा आम लोगों को भी उनसे कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आलिया अपनी शादी वाली साड़ी दुबारा पहन सकती है तो हम क्यों नहीं ? सोहना ने कहा यही अन्य लोगों को इंफ्लूएंस करती है।
लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बना दिया। लोगों ने कहा कि साड़ी वही पहनने से पर्यावरण में कैसे योगदान हो गया ? हमे तो समझ नहीं आया। वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा कि मैडम मैं अपने कपड़े दो बार नहीं बल्कि कई सालों तक पहनता रहता हूँ तो मुझे भी आप रोल मॉडल मान सकती हैं ?
Post Comment
You must be logged in to post a comment.