SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Recruitment 2021 Online Form 2022
अगर आप बेरोजगार हैं और बाहरवीं पास हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी का एक बहुत ही सुनहरी अवसर हैं। जी हाँ , स्टाफ सलेक्शन कमीशन(Staff Selection Commission) यानि एससीसी में काफी भर्तियां निकली हैं। यहां लगभग पांच हज़ार से ज्यादा पोस्टों पर भर्ती निकली हैं। ये फॉर्म एक फरवरी को निकले थे अभी तक इनकी पोस्टें भरी जा रही हैं। इनकी लास्ट डेट सात मार्च है। ऐसी ,एसटी व फिज़िकल हैंडीकैप्ड(Physically Handicapped) के लिए कोई भी फीस नहीं हैं। जनरल , ओबीसी व अन्य वर्ग के लिए फ़ीस 100 रूपये हैं।
उम्र सीमा की बात करें तो अठारह वर्ष से लेकर सताइस वर्ष तक के केंडिडेट ये फॉर्म भर सकते है। यहां अलग अलग वर्गो को आयु में छूट भी दी गयी हैं जो आपको इसके नोटिफिकेशन(Notification) में देखनी होगी। आपको बता दें कि इन फॉर्म में किसी भी तरह की करेक्शन फीस पहले समय में 200 रूपये व दूसरे समय 500 रुपए होगी। करेक्शन की आखरी तिथि ग्यारह से पंद्रह मार्च तक होगी। वहीं ऑनलाइन फीस(Online Fees) अप्लाई करने की अंतिम तिथि आठ मार्च हैं। इस परीक्षा का टियर वन का एग्जाम मई में होगा , इसके दूसरे एग्जाम के बारे में बाद में बता दिया जायेगा। परीक्षा सबंधी और जानकारी निच्चे दी गयी हैं।
SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Recruitment 2021 Online Form 2022
Important Dates
- Application Begin : 01/02/2022
- Last Date For Registration : 07/03/2022
- Online Payment Last Date : 08/03/2022
- Correction Date : 11-15 March 2022
- Online Exam Date Paper I : May 2022
- Paper II Exam Date : Notified Soon
Application Fee
- General / OBC / EWS: 100/-
- SC / ST / PH : 0/- (Nil)
- All Category Female : 0/- (Exempted)
- Correction Charge First Time : 200/-
- Correction Charge Second Time : 500/-
- Pay the Exam Fee Through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.
Age Limit as on 01/01/2022
-
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 27 Years
- Age Between : 02/01/1995 to 01/01/2004
- Age Relaxation Extra as per SSC Inter Level Recruitment Rules.
Vacancy Post Details – 5000+
Post Name :
Lower Division Clerk LDC /Junior Secretariat Assistant JSA
Postal Assistant PA / Sorting Assistant
Data Entry Operators (DEOs)
SSC 10+2 CHSL Eligibility 2022
- Passed / Appearing 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
Post Notification Link :- Click Here
Online Apply :- Click Here
Post Comment
You must be logged in to post a comment.