Shiv Sena leader shot dead by unknown : पंजाब में शिव सेना नेता की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
Shiv Sena leader shot dead by unknown , shiv sena leader death news . Punjab Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead . latest news punjab . shiv sena leader sudhir suri news latest . sudhir suri attack .
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में आज शाम पंजाब शिव सेना नेता सुधीर सूरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी। सूरी मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी मामले धरने पर बैठे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके पास से लाइसेंसी हथियार मिला है जो वारदात में प्रयोग हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सुधीर सूरी अपने साथियों सहित मजीठा रोड स्तिथ गोपाल मंदिर के बाहर मूर्ति बेअदबी के खिलाफ धरने पर बैठे थे , वहीं अचानक कुछ हमलावर आये उन्होंने गोलियां चलाई जो शिव सेना नेता के सीधे सीने पर लगी। सूरी मौके पर गिर पड़े आनन फानन में उनके नज़दीकी फोर्टिस एस्कार्ट हस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की पर उन्हें बचाया नहीं जा स्का। इस बीच सूरी के समर्थक मौके पर कुछ दुकानों और एक कार की तोड़फोड़ करते दिखे। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस Shiv Sena leader shot dead by unknown
घटना के तुरंत बाद ही अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है , जोकि लाइसेंसी है।
फिर 40 दिनों के लिए पैरोल पर आये डेरा प्रमुख राम रहीम इंसा
गोली लगने के तुरंत ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी हवाई फायरिंग। सुधीर सूरी के समर्थकों ने मौके पर कुछ दुकानों और एक कार की तोड़फोड़ की। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने भी हवाई फायरिंग की लेकिन देखते ही देखते हमलावर फरार होने में कामयाब रहे। Shiv Sena leader shot dead by unknown
पुलिस वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची , यहां पुलिस ने आसपास एरिया के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले। हालाँकि बताया जा रहा है कि एक युवक संदीप सिंह भी इसी वारदात में शामिल था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।Shiv Sena leader shot dead by unknown इस कत्लकांड के आंतकी सबंध होने सबंधी पूछने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी जाँच शुरुआती दौर में है इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा , उन्होंने कहा की सब आगे की जाँच में साफ हो जायेगा , पुलिस अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए जुटी हुई है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.