Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded सऊदी अरब : पंजाबी युवक का सर कलम होने में मात्र चार दिन शेष , कत्ल का आरोप। बचने के दो रस्ते या बदले अपना धर्म या जमा करवाए 2 करोड़ रूपये

Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded
Spread the love

चंडीगढ़ : सऊदी अरब से एक दुखदाई खबर सामने आई है यहां एक पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव मललन Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded  का रहने वाला युवक बलविंदर सिंह सऊदी अरब की जेल में बंद है। युवक पर कत्ल का दोष है। युवक नौ साल से जेल में बंद है अब युवक के पास दो ही बचने के तरिके हैं कि या तो वह दो करोड़ रूपये जमा करवाए या फिर अपना धर्म बदल ले। अगर इन दोनों में से कुछ नहीं किया तो चार दिन बाद उसका सर कलम कर दिया जायेगा।


युवक बलविंदर के परिवार ने चंडीगढ़ में पंजाबियों से मदद की गुहार लगाई है। परिवार ने मीडिया को बताया कि उनके पास अब तक सवा करोड़ रूपये ( 1 करोड़ 20 लाख रूपये लगभग ) जमा हो चुके हैं। बलविंदर के भाई जोगिंदर और सोशल वर्कर रूपिंदर मनावा ने बताया कि बलविंदर 2008 में सऊदी अरब गया था। वहां वह एक कंपनी में काम करने लगा। इस दौरान वह कंपनी मालिक का करीबी बन गया। उनकी कार चलाने लगा। बलविंदर कोई नशा नहीं करता है।

सीएम भगवंत मान से माँगा मिलने का समय :

Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded
Punjab CM Bhagwant Mann

परिवार ने मदद के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मिलने का समय माँगा है। लेकिन अभी तक परिवार को मुलाकात का समय नहीं मिल पाया।

पटियाला में सिख – हिन्दू संगठन भिड़े

कैसे हुई थी पूरी घटना : Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded

2013 में अचानक एक दिन रात के वक्त नीग्रो ने शराब पीकर कंपनी में हंगामा कर दिया। बलविंदर तब तक कंपनी का सुपरवाइजर बन चुका था। मालिक ने उसे तुरंत वहां जाने के लिए कहा। वहां उसने जब नीग्रो को रोकने की कोशिश की तो वह चाकू लेकर बलविंदर के पीछे दौड़ा। बलविंदर ने उसे रोकने की कोशिश की तो नीग्रो का सिर जमीन पर लग गया। इससे उसकी मौत हो गई।

Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded
Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded
बलविंदर की कम्पनी ने की कोई मदद  Saudi Arabia: Only four days left for Punjabi youth to be beheaded

बलविंदर की इस मामले में कोई कम्पनी ने कोई मदद नहीं की। नीग्रो की हत्या के बाद जब पुलिस बलविंदर को पकड़ कर ले गयी तब बलविंदर ने वहां की पुलिस को सचाई बताने की बहुत कोशिश की , लेकिन पुलिस की भाषा वो नहीं समझ पाया और पुलिस उसकी भाषा नहीं समझ स्की। बलविंदर को सात साल की जेल हुई थी लेकिन उसे अब नौ साल जेल में बीत चुके हैं। अब चार दिन बाद उसका उपरोक्त शर्तें नहीं मानने पर सर कलम कर दिया जायेगा। बलविंदर को वहां के कई संगठनों ने कहा की आप धर्म बदल लो , हम दो करोड़ रूपये चूका के आपकी जान बचा लेंगे , लेकिन बलविंदर धर्म बदलने को तैयार नहीं है।

 


Spread the love