राम रहीम की याचिका, सीबीआई से हो जाँच को हाईकोर्ट ने किया मंजूर।
राम रहीम की याचिका , सीबीआई से हो जाँच को हाईकोर्ट ने किया मंजूर।
चंडीगढ़- बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। इस मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख द्वारा इस मामले की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग को हाईकोर्ट ने लार्जर बेंच को सुनवाई के लिए रेफर कर दिया है।
Ram Rahim High Court Sunvayi: CBI aur SIT Ki Report
बेअदबी मामले में दर्ज मांमलों की पंजाब सरकार की एसआईटी की बजाय सीबीआई से ही जाँच करवाए जाने की मांग को लेकर डेरा सच्चा सौदा के मुखी ने हाईकोर्ट में याचिका दौर की थी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.