पोको ने भारत में लांच किया सबसे सस्ता मोबाइल, फीचर्स देख आप हो जायेंगे हैरान

Poco launches Poco C61 in India
Spread the love

पोको ने भारत में लांच किया सबसे सस्ता मोबाइल, फीचर्स देख आप हो जायेंगे हैरान

नई दिल्ली – पोको ने आज POCO C61 का लॉन्च किया है, जो एक बजट स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार में 28 मार्च से शाम 12 बजे से उपलब्ध होगा। इसमें 6.71 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है जो 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है, साथ ही एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 mAh की बैटरी भी है। इसमें 4GB रैम और 64GB आंतरिक स्टोरेज के साथ आरएस 6,999 में और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आरएस 7,999 में उपलब्ध है। यह फोन मिस्टिकल ग्रीन, एथीरियल ब्लू और डायमंड डस्ट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा।

पोको इंडिया के कंट्री हेड, हिमांशु तंदन के अनुसार, POCO C61 एक प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आया है जो हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप है। इसकी डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है और 89.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इसमें 500 निट्स की अधिकतम चमक है।

Poco launches Poco C61 in India

Poco launches Poco C61 in India
Poco launches Poco C61 in India

इसका डिज़ाइन भी स्लीक है, साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 168.4 मिमी x 76.3 मिमी x 8.3 मिमी का आयाम है और वजन 193 ग्राम है।

POCO C61 में मीडियाटेक G36 प्रोसेसर है जो 2.2 जीजीएचजी के तक का क्लॉक स्पीड देता है। स्टोरेज के लिए 4GB+64GB और 6GB+128GB के विकल्प हैं, जो 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। यह नए एंड्रॉयड 14 प्लेटफ़ॉर्म पर चलता है और विभिन्न जीएसएम और एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। ऑडियो फीचर्स में एक एकल स्पीकर और 3.5 मिमी जैक शामिल है।


Spread the love