पालतू का मानसिक स्वास्थ्य कैसा है इस तरह जानें |
पालतू का मानसिक स्वास्थ्य कैसा है इस तरह जानें |
पालतू भले ही खेलते कूदते दिखते है लेकिन तनाव उन्हें भी होता है इस तरह जानें पालतू का स्वास्थय –
हम केवल अपने पालतू के खानपान और शारीरक स्वस्थ का ही ध्यान रखते हैं ,परन्तु मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है | मानसिक रूप से परेशान होने पर उसके व्यवहार में भी बदलाव आता है पर हम यह ध्यान नहीं देते व उसे डांटते रहते हैं इससे उसकी स्थिति और खराब हो जाती है |तो आप इस तरह अपने पालतू को स्वस्थ व खुश रखें |
इन लक्षणों को जानें –
- पालतू की भूख में परिवर्तन नजर आएगा |
- वह समान्य से अधिक या कम खा सकता है |
- मानसिक स्वास्थ्य में असंतुलन ,सुस्ती दिखेगी |
- यदि पालतू समान्य से ज्यादा सुस्त या चंचल है तो यह परेशानियों का संकेत है |
पालतू परिवार वालों से मेलजोल कम रखेगा | - उन चीजों में बदलाव दिखेगा जिनका वो कभी आंनद लेता था |
- पालतू खुद को नुकसान पहुंचा सकता है ,वह घाव कर लेगा और उसे लगातार चाटेगा |
फर्नीचर चबाना ,ज्यादा भौंकना ,चीखना या विनाशकारी व्यवहार | - पालतू की आवाज में बदलाव आ सकता है ,ज्यादा रोना या मौन रहना भी संकेत हो सकते हैं |
- ऐसे करें देखभाल –
- दिमाग को सक्रिय और खुश रखने के लिए नियमित खेल और सैर की जरूरत होती है |
- पालतू को खिलौने और ट्रीट डिस्पेंसर दें |
- उसके साथ ऐसे खेल खेलें जो उसे मानसिक रूप से चुनौती देते हैं |इससे पालतू को बोरियत से बचने में मदद मिलेगी और उसका दिमाग भी व्यस्त रहेगा |
ध्यान रहे पालतू को सुरक्षित वातावरण मिले |
आरामदायक बिस्तर ,छिपने का स्थान और आराम करने के लिए एक शांत जगह |
इस दौरान पशु चिकित्स्क की भूमिका अहम होती है |पालतू की जाँच करवाएं और उसके साथ आराम और स्नेह देने के साथ पालतू के साथ समय बिताएं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.