Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death News पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुसरफ का दुबई में निधन 01
दुबई : पाकिस्तान के राष्ट्पति परवेज मुसरफ का रविवार को निधन हो गया। वे 79 साल के थे। Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death पूर्व राष्ट्रपति पिछले लम्बे समय से दुबई के हस्पताल में भर्ती थे। मुसरफ एक पाकिस्तानी राजनेता और सैन्य अधिकारी थे , जिन्होंने 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। उनका जन्म 11 अगस्त, 1943 को दिल्ली, भारत में हुआ था और बाद में 1947 में भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए। Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death
मुशर्रफ ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। 1998 से 2007 तक पाकिस्तानी सेना के थल सेनाध्यक्ष और 1999 में भारत के साथ कारगिल युद्ध सहित कई संघर्षों में शामिल रहे। उन्होंने 1999 में एक रक्तहीन सैन्य तख्तापलट में राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला और 2008 तक एक सैन्य तानाशाह के रूप में शासन किया।
मुशर्रफ अपनी अध्यक्षता के दौरान कई विवादों का सामना करना पड़ा, जिसमें मानवाधिकारों के उल्लंघन, भ्रष्टाचार और राजनीतिक दमन के आरोप शामिल हैं। वह 2008 में राष्ट्रपति पद से हट गए और स्व-निर्वासन में चले गए, लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए 2013 में पाकिस्तान लौट आए। हालाँकि, उन्हें कार्यालय चलाने से रोक दिया गया था और राजद्रोह के आरोपों सहित कई कानूनी मामलों का सामना करना पड़ा था। Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death
पूर्व राष्ट्रपति साल 2016 में पाकिस्तान की कोर्ट ने देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था। जिसके बाद वे दुबई चले गए थे। परिवार के अनुसार वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे , जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । उनकी रिकवरी की भी कोई गुंजाइश बाकी नहीं थी ये जानकारी उनके परिवार ने दी थी जब मुसरफ करीब आठ महीने दुबई के हस्पताल में भर्ती थे।
अमाइलॉइडोसिस में इंसान के शरीर में अमाइलॉइड नाम का असामान्य प्रोटीन बनने लगता है। यह दिल, किडनी, लिवर, नर्वस सिस्टम, दिमाग आदि अंगों में जमा होने लगता है, जिस वजह से इन अंगों के टिशूज ठीक से काम नहीं कर पाते। Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death
साल 1998 में बने थे जनरल Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death
पूर्व राष्ट्रपति मुसर्रफ 21 साल की उम्र में आर्मी में जूनियर ऑफिसर बने थे। 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध मुसर्रफ ने लड़ा था। हालाँकि ये युद्ध पाकिस्तान बुरी तरह से हार गया था। लेकिन फिर भी मुसर्रफ को बहादुरी के लिए पाकिस्तान में सन्मानित किया गया था। साल 1971 के युद्ध में भी मुसर्रफ शामिल रहे थे। मुसर्रफ ने ही भारत के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध साजिस रची थी जिसे पाकिस्तान हार गया था।
मुसर्रफ ने अपनी किताब में बताया कि ये युद्ध पाकिस्तान उस समय के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नाकामी कारण हार गया था जदकि उनकी मंशा कारगिल पर कब्ज़ा करना था।
आपको बता दें कि परवेज मुसर्रफ के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी के साथ अच्छे सबंध रहे। साल 2005 में मुसर्रफ स्पेसल बाजपयी से मिलने पहुंचे थे जबकि मनमोहन सरकार ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी थी। Pakistan’s Former President Pervez Musharraf Death
मुशर्रफ ने पाकिस्तान वापसी के लिए पालम हवाई अड्डे जाते समय अपना काफिला 6 कृष्ण मेनन मार्ग पर रुकवा दिया था। वे अटल बिहारी वाजपेयी से मिले और कहा, ‘सर, अगर आप प्रधानमंत्री होते तो आज दोनों देशों के बीच के रिश्ते कुछ और होते।’
Post Comment
You must be logged in to post a comment.