July 7, 2024
online shhoping kaise karen

online shhoping kaise karen

Spread the love

क्या आप भी करते हैं ऑनलाइन खरीदारी ! अगर हां , तो ऑनलाइन खरीदारी से पहले ये ज्ररूर जाँच लें कहीं आपके साथ भी धोखा न हो

किसी भी सामान को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी जाँच कर लेना बहुत जरूरी है | इससे न सिर्फ आप सही सामान खरीद पाएंगे बल्कि अपने ख़रीदारी के अनुभव को बेहतर बना पाएंगे –

खरीदारी के लिए सबसे जरूरी है एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म का चुनाव करना | इसलिए किसी ऐसी वेबसाइट का चुनाव करें जो प्रचलित हो | कोई एप चुन रहें हो तो वह किसी अच्छे एप स्टोर से ही डाऊनलोड किया गया हो |

 online shhoping kaise karen
online shhoping kaise karen

जब भी किसी वेबसाइट से या फिर एप से सामान खरीद रहें हों तो उस विक्रेता के बारे में पहले जानकारी जुटा लें | जैसे – दुकान कहां है ,किस तरह के कपड़े बेचते हैं , और कितने फ़ॉलोअर्स हैं | लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें | रिव्यू में मौजूद फोटो भी मददगार हो सकती है |

किसी सामान की गुणवता जानने के लिए उसकी रेटिंग्स जाँच लें | 3 .5 से कम की रेटिंग का सामान न खरीदें | साथ ही ये भी देखें कि कितने लोगों ने रेटिंग दी है क्योंकि कई बार सिर्फ 4 -5 लोग ही 5 स्टार रेटिंग दे देते हैं जिससे औसत रेटिंग 4 .0 से अधिक हो जाती है |

कई बार सेल या फिर डिस्काउंट जैसे अलग -अलग ऑफर पर सामान मिलता है | ऐसे ऑफर पर सावधनी बरतते हुए पहले ही जाँच ले कि उसमें रिफंड और रिटर्न का विकल्प है या नहीं |


Spread the love

Leave a Reply