नवजात शिशु की सेहत: माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
नवजात शिशु की सेहत: माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
नवजात शिशु की कमजोर इम्युनिटी उसे बार -बार बीमार करती है ऐसे में सर्दी बुखार होना आम बात है | कई बार शिशु के बार -बार बीमार होने का कारण स्वच्छता की कमी होता है |
ऐसे में अपने लाडले को स्वस्थ रखने के लिए साफ़ -सफाई का ख्याल रखना जरूरी है ,स्वच्छता कीटाणुओं से दूर रखती है यह जिम्मेदारी जन्मदाता होने के नाते आपकी है किसी और की नहीं |
- हाथों को जरूर धोएं -बच्चे को गोद में लेने ,खाना खिलाने या डायपर बदलने से पहले साबुन और पानी से हाथ धोएं | घर पर साफ -सफाई का खास ध्यान रखें | अगर हाथ नहीं धो रही हैं तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें |
nvjat shishu ki dekhbhal kese kren
फौजी को हनी ट्रैप में फंसाया पांच लाख की मांग करने वाले पांच गिरफ्तार
- चपलों का प्रवेश बंद – बच्चे के कमरे में बाहर से आने वाली चपलों को न आने दें | बाहर से आने वाली चपलों में कीटाणु होते हैं इसलिए डोरमेट गंदे कपड़े और कूड़ेदान से भी शिशु को दूर रखें |
कपड़ों की सफाई – शिशु के कपड़े साफ और पूरी तरह सूखे होने चाहिए ,इसके इलावा मां के कपड़े भी साफ होना बहुत जरूरी है | - डायपर का ख्याल -बच्चे के डायपर का हमेशा ध्यान रखें और टाइम पर उसे बदलते रहें | शिशु के अंगों को हमेशा वाइप्स और टिशू से साफ करती रहें ,जिससे वह इंफेक्शन के खतरे से दूर रहे |
- बच्चे के नाख़ून -बच्चे के नाख़ून बढ़ने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है नाखूनों में गंदगी होती है ,इसलिए मां और बच्चे दोनों के ही नाख़ून कटे होने चाहिए | शिशु के नाख़ून काटते समय ख्याल रखें कि उसके सोने पर ही उसके नाख़ून काटें |
- पर्याप्त दुरी भी भली – कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कि बातें अक्स होती थी | उस समय सोशल डीस्टेसिंग की प्रेक्टिस हमेशा होती थी लेकिन बच्चे के साथ यह अभ्यास अब भी जारी रखने की जरूरत है | इसके लिए आप बच्चे के जन्म से लेकर कुछ समय तक इसका पालन करती रहें | बाहर से आने वाले लोग उसके गालों और हाथों को न चूमें ,इससे संक्रमण का खतरा रहता है इस तरह आप अपने लाडले को बीमारी से दूर रख सकती है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.