फौजी को हनी ट्रैप में फंसाया पांच लाख की मांग करने वाले पांच गिरफ्तार
फौजी को हनी ट्रैप में फंसाया पांच लाख की मांग करने वाले पांच गिरफ्तार
फौजी को ऐसे फंसाया युवती ने अपने प्रेम जाल में
फाजिल्का- पीड़ित के अनुसार 7 मार्च को 82397 -02071 से फोन आया जिसने कहा कि वह मुस्कान उर्फ़ सिमु जलालाबाद से बोल रही है वह आपको पसंद करती है और आपसे मिलना चाहती है | उसकी बातों में आकर 11 मार्च को मिलने का करार किया ,दोपहर उसी नंबर से कॉल आयी जिसने उसके गांव सुरेशवाला मिलने के लिए कहा और वह उसे मिलने सुरेशवाला पहुंच गया |
जहां वह उसे नहर के पास सुनसान घर में मिली और कहने लगी कि वह उसे बहुत प्यार करती है और उसकी सहमति से शारीरक संबंध बनाना चाहती है ,उसके मना करने के बाद भी वह उत्तेजित करती रही और वह उसकी बातों में आ गया | वह वहां बंद कमरे में ले गई ,इतने में किसी ने बाहर से दरवाजा खटखटाया युवती के प्लेन अनुसार उसने दरवाजा खोल दिया तीन चार लोग जोर -जोर से शोर मचाने लगे और कहने लगे कि तुझ पर बलात्कार का इल्जाम लगाएंगे , उन्होंने मारपीट शुरू कर दी उनमे से एक वीडियो बनाने लगा तो युवती ने कहा कि वीडियो न बनाए वह आपको पैसे दे देंगे |
Fazilka News Today: Breaking Headlines and Updates
पांच लाख में सौदा तय हुआ और मोके पर उनको 10 हजार रु दिए और वह अपने दोस्त राजन के साथ फाजिल्का मंडी आ गए और उन युवकों को देने के लिए पैसे निकलवा लिए और राजन के कहने पर एमआर कॉलेज के पास चले गए और वहां राजन व उसका दोस्त नीचे उतरकर दो लड़कों से बात करने लगे जिसे उसे शक हो गया कि राजन भी उन लोगों के साथ मिला हुआ है राजन ने ही उस लगकी को उसका नंबर दिया था ये सब उनकी सोची समझी साजिश थी |पुलिस ने इन सबके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया है अब आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.