New Poll feature launched in WhatsApp : व्हाट्सप ने लांच किया नया फीचर , अब वोटिंग से राय ले सकेंगे यूज़र 01
New Delhi : मशहूर ऑनलाइन चैट प्लेटफार्म व्हाट्सप में अब एक नया फीचर जोड़ा गया है।New Poll feature launched in WhatsApp ये एक तरह का पोल फीचर होगा जिसमे कोई भी अपनों की राय ले सकता है। इसका प्रयोग ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों में किया जा सकेगा।
इस फीचर के माध्यम से हम किसी भी फ्रेंड्स से अपने प्रश्न पर राय जान सकेंगे।
ये फीचर कैसे काम करता है : New Poll feature launched in WhatsApp
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप खोलना है इसके बाद ग्रुप या इंडिविजुअल चैट पर जाएं।
- अब, अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो अटैचमेंट बटन और iOS पर प्लस (+) बटन पर टैप करें।
- इसके बाद आपको वोटिंग (ऑप्शन) में जवाब जोड़ने होंगे।
- इसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करना होगा।
आपका वोट अब भेजा जाएगा, और जिस व्यक्ति के साथ आपने वोट साझा किया है, उस समूह के उपयोगकर्ता इसका जवाब देने में सक्षम होंगे। यदि वह पसंद करता है तो सभी विकल्पों को उत्तर के रूप में भी चुन सकता है। Poll साझा(Share) या प्रसारित(Forward) नहीं किए जा सकते, लेकिन आप उनका जवाब और प्रतिक्रिया दे सकते हैं।New Poll feature launched in WhatsApp
प्रेमिका के शरीर के किये 35 टुकड़े। जुर्म छिपाने के लिए अंगो को डालता रहा जंगलों में
भारत में लगभग 489 मिलियन व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हैं। वहीं, दुनियाभर में इसके पास 2 अरब से ज्यादा User हैं। व्हाट्सएप को 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.