Mukhtar Ansari Case : किसने भेजा था अंसारी को पंजाब जेल : अजय लल्लू
यूपी के गैंस्टर नेता मुख्त्यार असांरी की कल यूपी की बाँदा जेल में वापसी हो चुकी है। कल यूपी पुलिस 900 किलोमीटर का सफर तय कर पंजाब की रोपड़ जेल में बंद अंसारी को लेने पहुंची थी। कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब पुलिस ने मुख्त्यार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंप दिया था। लेकिन इसी बीच सियासत और गरमा गयी है अभी यूपी कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर दोहरा चरित्र होने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा है कि भाजपा ये बताये की मुख्त्यार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल किसने भेजा था। उन्होंने कहा कि मुख्त्यार अंसारी पहले यूपी जेल में बंद था और जिस समय अंसारी को यूपी से पंजाब की रोपड़ जेल में संथातरित किया गया उस समय बीजेपी की सरकार थी। उन्होंने आगे कहा कि जो हालही में एक एम्बुलेंस पकड़ी गयी है वो भी भाजपा नेत्री की है। अजय लल्लू ने कहा की बीजेपी का दोहरा चेहरा दागदार हो चूका है और बीजेपी को अब ज्ञान देना बंद कर देना चाहिए क्यूंकि किस को कहाँ कब भेजना है ये देश की अदालत तय करती है उन्होंने कहा की भारत सविधान और कानूनों से चलता है किसी के कहने से नहीं।
आपको बता दें स्पा नेता मुख्त्यार अंसारी पिछले दो सालों से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था अंसारी को लेने यूपी पुलिस 8 बार लेने आ चुकी थी लेकिन पंजाब सरकार की और से कभी कुछ तो कभी कुछ बहाना लगते हुए उन्हें वापस भेज दिया जाता। फिर यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची जहां पर कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि वो मुख्त्यार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले कर दे। इस तरह यूपी पुलिस 900 किलोमीटर का सफर तय कर पंजाब की रोपड़ जेल पहुंची थी जहाँ से मुख़्तार अंसारी को लेकर बाँदा जेल सिफ्ट किया गया है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.