July 7, 2024
mobile betri ka khyal kese rakhen

mobile betri ka khyal kese rakhen

Spread the love

कहीं मोबाइल की बैटरी फट न जाए ,इसके लिए ध्यान में रखें ये बातें |

मोबाइल आज कल सबका बहुत अच्छा दोस्त बन चूका है और मोबाइल के बिना बिलकुल रहा भी नहीं जाता अपने मोबाइल को सुरक्षित व मोबाइल की बैटरी को फटने से रोकने के लिए ध्यान रखें ये बातें –
लिथियम आयन बैटरीज ही क्यों ? –
हमारे फ़ोन ,लेपटॉप ,स्मार्टफोन , कैमरा और इलेकरट्रिक कारों और बाइकों सब में लिथियम आयन बैटरीज ही आने लगी हैं | इनकी एक खासियत तो यह होती है कि ये हल्की होती हैं और कम जगह में ज्यादा एनर्जी डेनिस्टी को स्टोर करके रख सकती हैं | सबसे बड़ी खासियत है कि इनको सैंकड़ों बार रिचार्ज किया जा सकता है | लिथियम -आयन बैटरी की यही खूबी इसे पंसदीदा बनाती ,लेकिन कुछ परिस्तिथियों में ये खूबियां ही उसके फटने का कारण भी बन जाती हैं |

mobile betri ka khyal kese rakhen
mobile betri ka khyal kese rakhen

ओवरचार्जिंग –
बैटरी फटने के सबसे प्रमुख कारणों में एक होता है ओवरचार्जिंग यानि जरूरत से ज्यादा बैटरी को चार्ज करना | ओवरचार्जिंग से न सिर्फ बैटरी के ओवरहीट होने का खतरा होता है बल्कि इसे फ़ोन की बैटरी लाइफ भी कम होती है | अगर आप अपने मोबाइल को रात भर चार्ज लगाकर रखते हैं तो बैटरी भले न फ़टे पर मोबाइल की बैटरी खराब जरूर होती है |
शॉर्ट सर्कट –
फ़ोन में आग लगने का मुख्या कारण होता है इंटरनल शार्ट सर्कट होना | अब ये शॉर्ट सर्किट तब होता है जब बैटरी के पॉजिटिव -निगेटिव एलेक्ट्रॉड्स का एक दूसरे से संम्पर्क हो जाए | इसे गर्मी पैदा होती है और फ़ोन में ब्लास्ट हो जाता है |
एक्सटर्नल हीट –
कई लोग फ़ोन को घंटो धुप में इस्तेमाल करते हैं या फिर कार में फ़ोन रखकर भूल जाते हैं |ऐसी परिस्तिथि में फ़ोन हद से ज्यादा गर्म हो जाता है ,जिससे बैटरी फटने का डर ज्यादा रहता है ,इसलिए फ़ोन को हमेशा शांति से चार्ज होने दें व चार्जिंग के वक्त कम से कम इस्तेमाल करें | इस तरह आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं |


Spread the love

Leave a Reply