धार्मिक भजन गायिका अनुराधा पोडवाल बीजेपी में शामिल
धार्मिक भजन गायिका अनुराधा पोडवाल बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली : बॉलीवुड सिंगर व धार्मिक भजन गायिका अनुराधा पोडवाल आज बीजेपी में शामिल हो गयी . इसके साथ ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गयी है . जानकारी अनुसार बीजेपी उन्हें बड़ी जुम्मेवारी भी दे सकती है . अनुराधा पोडवाल को बीजेपी अपने चुनावी मिशन में स्टार प्रचारक भी बना सकती है |
कौन है अनुराधा पोडवाल : Famous Singer Anuradha Paudwal Joins BJP
बता दें कि अनुराधा पोडवाल का जन्म 27 अक्टूबर, 1952 को करवार, कर्नाटक, भारत में हुआ था। उन्होंने लेट 1970s में अपने गायन का करियर शुरू किया और 1980s और 1990s में प्रसिद्धि प्राप्त की। पोडवाल ने विभिन्न भजनों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी प्रस्तुति गायन किया है।
उनके प्रसिद्ध भजनों में “ओम जय जगदीश हरे”, “आरती कुंज बिहारी की” और “गायत्री मंत्र” शामिल हैं। उन्होंने फिल्म “आशिकी” से “धीरे धीरे से” और फिल्म “आशिकी” से “नज़र के सामने” जैसे पॉपुलर गानों में भी अपनी आवाज दी है। अनुराधा पोडवाल ने अमिताभ बच्चन व जया पर्दा की फिल्म अभिमान के साथ की थी . अनुराधा पोडवाल की उम्र अब 70 साल है . उनके पति अरुण पोडवाल की मौत साल 1991 में एक हादसे में हुई थी |
इसके बाद पोडवाल पर अपने बच्चो के लालन-पालन की जुम्मेवारी आ गयी थी इसलिए पोडवाल ने टीसीरीज के मालिक गुलशन कुमार के साथ मिलकर काफी समय तक काम किया . उस समय पोडवाल ने ये भी साफ़ कर दिया था कि वो सिर्फ इसी कम्पनी के लिए गाएंगी लेकिन जब गुलशन कुमार की अचानक हत्या हो जाती है फिर अनुराधा पोडवाल ने टीसीरीज से किनारा कर लिया था |
उसके बाद पोडवाल ने भक्ति भजन गाने शुरू कर दिए थे . अनुराधा पोडवाल के दो बच्चे हैं एक बेटा आदित्य पोडवाल (उनके बेटे का भी 35 साल की उम्र में किडनी में समस्या होने की वजह से साल 2020 में निधन हो गया था ) व बेटी कविता पोडवाल . अनुराधा पोडवाल ने 9 हज़ार से अधिक गाने व 1500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किये हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.