Mankirt Aulakh News Today : पंजाबी सिंगर मनकीरत ओळख का पीछा करते कैद हुए शूटर
पंजाबी सिंगर मनकीरत ओळख का पीछा करते कैद हुए शूटर
चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर मनकीरत ओळख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मनकीरत औलख कल रात करीब 12 : ४५ पर जब किसी काम से वापस होमलैंड आ रहे रहे थे जब उनकी गाड़ियों ने होमलैंड के अंदर इंटर किया तो उनका पीछा कर रहे तीन बाइक सवार शूटर सेक्युर्टी को देखकर बाइक मोड़कर फरार हो गए।
Mankirt Aulakh News Today
जानकारी अनुसार पिछले काफी समय से पंजाबी सिंगर मनकीरत ओळख को बंबीहा ग्रुप की तरफ से जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। क्यूंकि पिछले साल मई में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का बिश्नोई गैंग ने कत्ल कर दिया था। तब से बंबीहा ग्रुप का कहना है कि इस कत्ल में मनकीरत ओळख का हाथ है। क्यूंकि मनकीरत ओळख ही पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगरों के नंबर बिश्नोई को उपलब्ध कराता है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.