July 7, 2024
Job Vacancy

Job Vacancy

सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि इस बार पोस्ट कोई सैंकड़ों में नहीं बल्कि हज़ारों में निकली गयी है , तो चलिए यहां उन पोस्ट के बारे में जानते हैं।
Spread the love

जो लोग दसवीं व बाहरवीं करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये सुनहरी अवसर है , जी हाँ , यहां हम आपको दसवीं व बाहरवीं कक्षा पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी भर्ती के बारे में बताएंगे। सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि इस बार पोस्ट कोई सैंकड़ों में नहीं बल्कि हज़ारों में निकली गयी है , तो चलिए यहां उन पोस्ट के बारे में जानते हैं। ये भर्तियां राजस्थान पुलिस , ग्रामीण डाक सेवा व पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के स्टेनोग्राफर पदों पर निकली गयी हैं।

राजस्थान पुलिस में होगी इस महीने भर्ती :

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान पुलिस में भर्ती की तैयारी की जा रही है अभी राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकला जा चूका है। ये भर्ती कांस्टेबल पदों पर होगी वहीं अगर कुल पोस्टों की बात करें तो यहां 4438 पोस्टों पर भर्ती होने वाली है , राजस्थान पुलिस भर्ती में पुरे देश के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं यानि ये भर्ती आल इंडिया से की जाएगी। अभी इस महीने इसकी भर्ती प्रकिर्या शुरू हो रही है।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

Starting Date – September-2021

Last Date – Notified Soon

Last Date for Fee Payment- Notified Soon

Admit Card – Notified Soon

Exam Date – Notified Soon


General / OBC / EWS – Rs. 400/-

• SC / ST – Rs. 350/-

• If Income Less than 2.5 Lakh – Rs. 350/-

• The application fee can be paid through online mode by using credit card/ debit card/ net banking.


JOB LOCATION : ALL INDIA

(As on 01/January/2021)

Minimum – 18 Years

Maximum – NA

Age Relaxation – As per Rules

Total Post : 4438

Post Name – Constable

Pay Scale – As per Rules

Educational Qualification – Candidates must have Passed High School from Any Recognized Board.

Physical Details –

Height – Male 168 Cms. & Female 152 Cms.

Chest – Male 81 – 86 Cms.

Running – Male 5 Km. in 25 Minute & Female 5 Km. in 35 Minute

Mode of Selection for Rajasthan Police Constable Online Form 2021 – Selection will be based on -:

Written (Objective Test)

Physical Fitness Test.

Check Notification & Apply Here :-   (apply option available soon )


भारतीय ग्रामीण डाक सेवा भर्ती:

इंडियन पोस्टल सर्कल डिपार्टमेंट की तरफ से ग्रामीण डाक सेवा के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है यहां उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में सबसे ज्यादा भर्ती निकाली गयी हैं। इसमें भी 10 वीं पास लोग अप्लाई कर सकते हैं। यहां उत्तेर प्रदेश में 4264 व उत्तराखंड में 581 पदों पर भर्ती की जाएगी।

India Postal Circle GDS Recruitment 2021

Post Name – Gramin Dak Sevak (GDS) (Utter Pradesh / Uttarakhand)

• Starting Date – 23-August-2021

• Last Date – 22-September-2021

• Last Date of Fee Payment – 22-September-2021

• Exam Date – Available Soon


General / OBC – Rs. 100/-

• SC / ST / Female / Candidates – Exempted

Payment will be made through any Head post Office.


JOB LOCATION : All India

(As on 20-July-2021)

Minimum – 18 years

Maximum – 40 years

Age Relaxation As Per Rule.

Post Name – Gramin Dak Sevak

Utter Pradesh – 4264 Posts

Uttarakhand – 581 Posts


Pay Scale –

BPM – Rs.12000/- – Rs.14500/-

ABPM – Rs.10000/- – Rs.12000/-

Educational Qualification –

i) High School/Secondary/Matric (Class 10th) pass from a recognized board

ii) Basic Computer Training Certificate of at least 60 days duration course

Online Apply Here :-


पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में भर्ती:

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में भी बीए पास लोगो के लिए भर्तियां निकली गयी हैं ,ये भर्तियां स्टेनोग्राफर के पदों पर की जाएँगी जिनमे योग्यता कम से कम बीए होनी चाहिए। यहां दोनों स्टेटों की तरफ से 445 पदों पर भर्तियां निकली गयी हैं।

High Court Of Punjab & Haryana
Stenographer Grade III Recruitment 2021

Application Start : 18-08-2021

Last Date Apply Online : 07-09-2021
Last Date Pay Fee : 07-09-2021
Exam Date : November / December 2021
Admit Card : Available Soon


Gen : Rs.750/-
SC / ST / OBC : Rs.200/-
Gen (Female) : Rs.375/-
Reserved Female : Rs.100/-
Pay Exam Fee Online Debit Card, Credit Card, Net Banking.


Vacancy Details Total Post : 445

Stenographer Grade -III (Hariyana) : 162 Post

Stenographer Grade -III (Punjab) : 283 Post

Apply Online : Punjab & Hariyana


अभियर्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी Post पर आवेदन करने से पहले उसका नोटिफिकेशन Official Website पर अवश्य देख लें। अन्य जॉब की जानकरियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे , धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Reply