July 7, 2024
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

Instagram

Spread the love

Instagram से पैसे कैसे कमाएं 2024 में – Reels बनाकर कमाएं 30000/- रूपये महीना

Social Media पर जहाँ हम अपना मनोरंजन करते हैं साथ ही साथ यहां से अच्छी इनकम भी कर सकते हैं। क्यूंकि जब Social Media चलन में नहीं था तब सिर्फ Famous लोग ही Advertisement करके पैसे कमा सकते थे लेकिन आज गली मोहल्ले में रहने वाला आम लड़का या लड़की भी सोशल मीडिया से काफी इनकम कर रहे हैं। आज हम यहां कुछ टिप्स शेयर करेंगे जो आपको इंस्टाग्राम पर इनकम में सहायता करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं – Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

जैसे की अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म YouTube, Facebook, Twitter पर इन प्लेटफार्म की तरफ से एक मोनेटाइज पालिसी दी गयी है यानि इनकी तरफ से जो क्राइटेरिया दिया गया है अगर वह कोई Creator पूरा कर देता है तो ये Plateform उसकी इनकम का सोर्स शुरू कर देते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम डायरेक्ट सोर्स नहीं देता है इसमें क्रिएटर को अपने लेवल पर ही इनकम करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं है कि लोग इंस्टाग्राम से पैसा नहीं कमा रहे बल्कि बहुत सारे लड़के – लड़कियां यहाँ से काफी पैसा बना रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इनकम के लिए आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Pooja (@misspooja)

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

  • Your content should be valuable and original – सबसे पहले आपको इस बात ध्यान देना होगा कि आपका कंटेंट ओरिजिनल हो यानि कहीं से भी कॉपी नहीं किया गया हो। यानि जो रील्स या पोस्ट आप डालते हैं वो आपकी खुद की होनी चाहिए। आपको कंटेंट आपको देखने वाली ऑडियंस के लिए वैल्युएबल होनी चाहिए यानि ऑडियंस आपके साथ जुडी हो। इसके बाद आपको अपने फोल्लोवेर्स पर भी ध्यान देना होगा। क्यूंकि इंस्टाग्राम से पैसे बनाने के लिए आपके साथ फोल्लोवर होने बहुत जरूरी है ये कम से कम पांच हज़ार तो होने ही चाहिए। हालाँकि ये कोई निर्धारित क्राइटेरिया नहीं है लेकिन इनकम शुरू करने के लिए काफी अगर आपकी रील्स लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है।
  • Convert your personal Insta account to a business account – इंस्टाग्राम से पैसे बनाने के लिए आपको अपने अकाउंट को पर्सनल से बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा। अगर आप किसी विषेस टॉपिक से रिलेटेड वीडियो या रील्स बनाते हैं तो बड़ा आसान होगा आपको इंस्टाग्राम से पैसा बनाना जैसे की अगर आप स्टडी से रिलेटेड कंटेंट बनाते हैं तो यहाँ आप कोई भी किताब सेल कर सकते हैं उसका लिंक अपने प्रोफाइल में दे सकते हैं या कोई भी कोर्स बेच सकते हैं। अगर आपकी फैन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है तो आपको किसी भी ब्रांड से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने का ऑफर मिल सकता है। यानि कोई ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए एड दे सकता है जिसका आप उस ब्रांड से चार्ज ले सकते हैं।
  • You can also promote your business on Instagram- आप खुद अगर कोई बिजनेस करते हैं तो उसे भी इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर सकते हैं यहाँ की जनता को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी यहाँ से लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने के बारे सोचेंगे इससे भी आपका बिजनेस बढ़ेगा। इसके इलावा भी आप किसी मोबाइल एप , या किसी अन्य प्लेटफार्म के प्रमोशन कर सकते हैं जैसे की किसी के यूट्यूब का प्रमोशन , फेसबुक का प्रमोशन या किसी के इंस्टाग्राम का प्रमोशन।

    Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024
    Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024
  • Earn income from affiliate links-आप एफिलेट प्रोग्राम से भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा यानि आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जो प्रोडक्ट बेच रही है उसके प्रोडक्ट अपने इंस्टा पर बेच अच्छा कमीशन कमा सकते हैं आप अमेज़न , फिलिपकार्ट, मिस्सो जैसी साइट के एफिलेट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। आप किसी उत्पाद या सेवा के लिंक को अपने Instagram पोस्ट में शेयर कर सकते हैं। अगर कोई उपयोगकर्ता आपके लिंक पर क्लिक करके उस उत्पाद या सेवा को खरीदता है, तो आपको इसके बदले में कमीशन मिलेगा।
  • You can earn income by selling your photos on Instagram – अगर आप फोटोग्राफी का शोंक रखते हैं तो आप अपने फोटो या वीडियो भी बेच सकते हैं। इस तरह आप अपनी फोटो के लिंक भी अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। यहाँ से कोई भी यूज़र आपके फोटो खरीद सकता है। इसके इलावा अगर आपका बजट ठीक है तो अपने अकाउंट को आप इंस्टाग्राम से प्रमोट कर और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं जिससे आपकी इनकम और ज्यादा बढ़ने के Chance हो जायेंगे।

इंटाग्राम पर इनकम के लिए आपको बहुत सारे वीडियो या रील्स बनानी होंगी आपको Trending Topic पर काम करना होगा। इसे आपकी Reach ज्यादा बढ़ जाएगी। आपको अपने अकाउंट पर Regularly काम करना होगा फिर आप यहाँ से लाखों रूपये भी महीने के आसानी से बनाने लगेगें। क्यूंकि अगर आपके साथ पांच -सात ब्रांड भी जुड़े तो कम से कम दस हज़ार रूपये तो प्रत्येक ब्रांड आपको अपनी प्रमोशन के देगा ही। इस तरह आप इंस्टाग्राम से इनकम कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply