July 2, 2024
indian air force airmen bharti 2024

indian air force airmen bharti 2024

Spread the love

इंडियन एयरफोर्स एयरमेन भर्ती आवेदन शुरू , इस लिंक से करें आवेदन ,कब होगा इंटरव्यू जानें पूरी जानकारी

फाजिल्का

इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप वाई के तहत एयरमैन पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी | इसके आलावा इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को रैली भर्ती में शामिल होना पड़ेगा ,जिसका आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक किया जाएगा | 5 जून 2024 को इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा | यह भर्ती पंजाब ,हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड व् केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर ,चंडीगढ़ और लदाख के सभी जिलों के लिए की जाएगी |

indian air force airmen bharti 2024
indian air force airmen bharti 2024

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में 12वीं इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ पास किया हो | इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी हैं | मेडिकल अस्सिस्टेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष है |
आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उमीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट
https://airmenselection.cdac.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | CASB की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं | सभी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें | डाक्यूमेंट की स्कैन की कॉपी अपलोड करें | ‘ सब्मिट ‘ बटन पर क्लिक करें | इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें |

indian air force airmen bharti 2024
indian air force airmen bharti 2024

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा | इन पद पर उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन ,शारीरक दक्षता परीक्षण ,लिखित परीक्षा , अडेप्टबिल्टी टेस्ट -2 और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा |

एग्जाम पैटर्न में रिटन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप ,इंग्लिश पेपर को छोड़कर एग्जाम इंग्लिश और हिंदी दोनों मीडियम में होगा | हर सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत जवाब के लिए 0 .25 अंक कटे जाएंगे |

indian air force airmen bharti 2024
indian air force airmen bharti 2024

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
12 वीं / इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स , केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ पास किया हो |
इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक जरुरी |
आयु सीमा
मेडिकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले और 02 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो |
मेडिकल असिस्टेंट ट्रेंड के लिए आयु 21 वर्ष तय की गई है |

indian air force airmen bharti 2024
indian air force airmen bharti 2024

सिलेक्शन प्रोसेस
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
शारीरक दक्षता परीक्षण
लिखित परीक्षा
एडेप्टेबिलिटी टेस्ट -2
मेडिकल टेस्ट

एग्जाम पैटर्न
रिटन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगी |
इंग्लिश पेपर को छोड़कर एग्जाम इंग्लिश और हिंदी दोनों मीडियम में होगी |
हर सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा |
हर गलत जवाब के लिए 0 .25 अंक काटे भी जाएंगे |


Spread the love

Leave a Reply