इनसे रहेगी त्वचा हमेशा खूबसूरत व गोरी | Home remedies beauty tips
इनसे रहेगी त्वचा हमेशा खूबसूरत व गोरी |
सभी अपनी त्वचा को लेकर चिंतित ही रहते हैं कैसे साफ करें या कहीं पार्टी में जाना हो तो पहले चेहरे को साफ करना पड़ता है इसलिए हमेशा खुबसुरत बने रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स –
- दही और हल्दी – एक बड़ा चम्मच दही लें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं | नहाने से पहले त्वचा पर लगाएं और 20 मिंट लगा रहने दें ,हफ्ते में दो बार इसका उपयोग करें |
- खीरा और निम्बू –एक चम्मच खीरे का रस और आधा चम्मच निम्बू के रस को मिलाएं और रुई की मदद से त्वचा पर लगाएं | इसे हफ्ते में एक -दो बार इस्तेमाल करें |
- संतरे के छिलके और दही –छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएं | एक चम्मच पाउडर में एक चम्मच दही मिलाएं और पूरी त्वचा पर लगाएं कुछ देर मसाज करें और धो लें | इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें |
- चंदन का पैक –चंदन पाउडर को पानी या गुलाबजल में मिलाएं | इसे त्वचा पर 5 -10 मिंट के लिए छोड़ दें | इसे हफ्ते में दो तीन बार लगा सकते हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.