बंबीहा ग्रुप के 4 गुर्गे गिरफ्तार, सिंगर मनकीरत औलख व बब्बू मान को मारने का था प्लान- Four gangsters of Bambiha group arrested news
बंबीहा ग्रुप के लोगों ने की पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने की साजिश
चंडीगढ़: बंबीहा ग्रुप के लोगों ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने की साजिश का चंडीगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
बंबीहा ग्रुप के चार गैंगस्टर अरेस्ट-Four gangsters of Bambiha group arrested news
पुलिस ने दविंदर बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को गिरफ्तार कर स्कोडा कार ,4 पॉइंट 32 बोर पिस्टल ,23 कारतूस ,3 मैगजीन बरामद की है। आरोपियों की पहचान मन्नू बट्टा ,पंचकूला के अमन उर्फ़ विक्की ,मलोया के संजीव उर्फ़ संजू ,कुलदीप उर्फ़ किम्मी के रूप में हुई है।Four gangsters of Bambiha group arrested news
इन लोगों ने कश्मीर से मंगवानी थी एके -47 । विदेश से ऑपरेट कर रहा पटियाल और प्रिंस विदेश में रह रहे लक्की पटियाल और प्रिंस ने साजिश रची। प्रिंस ने अमन को बताया था कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारना है। कश्मीर से मंगवानी थी एके -47 ।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.