शादी के बंधन में बंधी निर्मला सीतारमण की बेटी परकाला,Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married

Finance Minister Sitharaman's Daughter Gets Married
Spread the love

शादी के बंधन में बंधी निर्मला सीतारमण की बेटी परकाला , शामिल नहीं था कोई राजनितिक नेता

नई दिल्ली : Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकाला वांगमयी की सात जून को बेंगलुरु स्तिथ एक होटल में शादी सादे ढंग से हुई | शादी में परिवारक सदस्यों के इलावा कोई भी अन्य राजनितिक नेता शामिल नहीं हुए | परकाला की शादी प्रतीक से हिन्दू रीतिरिवाज़ों से उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई | शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी | प्रतीक गुजरात से हैं |

Finance Minister Sitharaman's Daughter Gets Married
Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married

Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married

शादी दौरान परकाला ने गुलाबी साड़ी के साथ ग्रीन ब्लौज पहना था वहीं दूल्हे ने पंचा और शाल पहना हुआ था | निर्मला सीतारमण ने इस खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहनी थी | निर्मला सीतारमण की बेटी ने मिंट , दी हिन्दू सहित कई राष्ट्रीय अख़बारों के लिए काम किया है | उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है. वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई भी कर चुकी हैं |

परकाला वांग्मय के पिता आंध्रप्रदेश में साल 2014 से 2018 तक केबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं | परकाला राजनीतक अर्थशास्त्री हैं जो विभिन राजनीतक गतिविधियों पर नज़र रखते हैं उन पर अपनी राय देते हैं उनका एक यूट्यूब चैनल भी है |

 


Spread the love