शादी के बंधन में बंधी निर्मला सीतारमण की बेटी परकाला,Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married
शादी के बंधन में बंधी निर्मला सीतारमण की बेटी परकाला , शामिल नहीं था कोई राजनितिक नेता
नई दिल्ली : Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकाला वांगमयी की सात जून को बेंगलुरु स्तिथ एक होटल में शादी सादे ढंग से हुई | शादी में परिवारक सदस्यों के इलावा कोई भी अन्य राजनितिक नेता शामिल नहीं हुए | परकाला की शादी प्रतीक से हिन्दू रीतिरिवाज़ों से उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई | शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी | प्रतीक गुजरात से हैं |
Finance Minister Sitharaman’s Daughter Gets Married
शादी दौरान परकाला ने गुलाबी साड़ी के साथ ग्रीन ब्लौज पहना था वहीं दूल्हे ने पंचा और शाल पहना हुआ था | निर्मला सीतारमण ने इस खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहनी थी | निर्मला सीतारमण की बेटी ने मिंट , दी हिन्दू सहित कई राष्ट्रीय अख़बारों के लिए काम किया है | उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है. वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई भी कर चुकी हैं |
परकाला वांग्मय के पिता आंध्रप्रदेश में साल 2014 से 2018 तक केबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं | परकाला राजनीतक अर्थशास्त्री हैं जो विभिन राजनीतक गतिविधियों पर नज़र रखते हैं उन पर अपनी राय देते हैं उनका एक यूट्यूब चैनल भी है |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.