Film fare award 68 Alia Bhatt News : आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ को मिला फिल्म फेयर अवार्ड
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ को मिला फिल्म फेयर अवार्ड
मुंबई : हालही में सम्पन्न हुए फिल्म फेयर अवार्ड 2023 में कई फिल्म एक्टर व एक्ट्रेस को पुरस्कार मिले | अभी वर्तमान में बॉलीवुड में गुरुवार रात 68वीं फिल्म फेयर अवॉर्ड समारोह हुआ है। इस मौके पर कई फिल्मों को सर्वोत्तम फिल्म के साथ ही उत्कृष्ट अभिनेता-अभिनेत्री पुरस्कार मिला है। इस सूची में सबसे चर्चित बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषा की फिल्मों के भी अधिकांश प्रशंसकों का मन जीतने वाली ‘गंगूबाई’ फिल्म भी शामिल हुई है।Film fare award 68 Alia Bhatt News
भले ही फिल्म कितनी भी हिट रही हो या जितना मर्ज़ी पैसा कमाया हो लेकिन अगर उसको कोई अवार्ड मिलता है तो उसकी खुशी तो कास्टिंग करने वाली अभिनेत्री व अभिनेताओं को अलग ही मिलती है .
क्या है गंगूबाई काठियावाड़ फिल्म की स्टोरी
अलिया भट्ट ने संजय लीला बंसाली द्वारा निर्देशित गंगूबाई काठियावाड़ फिल्म में काम किया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस फिल्म में काम किया है। इस फिल्म में अलिया भट्ट ने अपनी उम्र से ज्यादा उम्र की गंगूबाई का किरदार निभाया था जो सभी के मन को छुआ था। Film fare award 68 Alia Bhatt News
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़’ आंध्र प्रदेश में एक नाटक संगठन में अंगीकृत महिला थी, जिसे सेक्स ट्रेड में ले जाने के बाद उसे मुंबई के रेडलाइट एरिया गिरफ्तार कर लिया गया था। फिल्म में, गंगूबाई का जीवन उसकी बचपन से होकर उसके जैसे संगठन में शामिल महिलाओं के साथ उसके गिरफ्तारी तक का सफर दिखाया गया है। फिल्म में अलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभाती हैं।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.