राजस्थान में बड़ा घोटाला : गरीबों की स्कॉलरशिप पर विदेश गए अफसरों के बच्चे-Big scam on scholarship of poor children in Rajasthan

Big scam on scholarship of poor children in Rajasthan
Spread the love

73 अफसरों के बच्चे गलत तरीके से विदेश गए

जयपुर: प्रतिभावान बच्चों को विदेश में पढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार की राजीव गांघी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में अब 30 प्रतिशत बच्चे सरकारी अफसरों के पढ़ रहें हैं। Big scam on scholarship of poor children in Rajasthan.

दरअसल , सरकार ने इस साल आय का दायरा 8 लाख रु से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया या इससे भी अधिक । सरकार ने राजस्थान के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए दो साल पहले यह योजना शुरू की थी। पहले वही विधार्थी आवेदन कर सकते थे ,जिनका चुनिंदा विदेशी संस्थान में प्रवेश हो चूका हो और पारिवारिक आय सालाना आठ लाख रु से कम हो |Big scam on scholarship of poor children in Rajasthan.

Big scam on scholarship of poor children in Rajasthan
Rajasthan : Big scam on scholarship of poor children

तीन केटेगरी में पैसा देती है राजस्थान सरकार- Big scam on scholarship of poor children in Rajasthan

इसमें योजना में तीन केटेगरी हैं पहली -आठ लाख तक की आय वाले ,सारे खर्च सरकार देती है ,दूसरी -आठ से 25 लाख की आय वाले इसमें ट्यूशन फ़ीस के 50 %दूसरे खर्चे सरकार देती है -25 लाख से अधिक आय वाले ,सरकार सिर्फ ट्यूशन फ़ीस के 50 लाख रु देती है |

नरपत सिंह राजवी ने कहा ,योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को पहले मिलना चाहिए ,70 से ज्यादा अफसरों के बच्चों का चयन होना जाँच का विषय है|
राजेंद्र यादव उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है ,पहले आओ ,पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाता है मानदंड यह तय किया गया है पहले उन्हें देंगे जो कमजोर हैं|


Spread the love