Fazilka SSP Public Meeting News : फाजिल्का के गावों में मीटिंग करते बोले एसएसपी कहा, पुलिस जनता के बीच हो मजबूत सबंध 01
फाजिल्का : पंजाब के बॉर्डर जिले फाजिल्का की पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाये जाते रहे हैं। पुलिस आये दिन नशों व बॉर्डर पार से आते अवैध हथियारों को बरामद करने सबंधी घर घर जाकर चेकिंग भी करती रहती है। पुलिस ने पाकिस्तान से आये ड्रोन व नशे की खेप भी बॉर्डर सेक्युर्टी फाॅर्स के साथ मिलकर पकड़ी है। Fazilka SSP Public Meeting News
एसएसपी फाजिल्का की जनता से मीटिंग Fazilka SSP Public Meeting News
अभी एसएसपी फाजिल्का भुपिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों से मीटिंग की है इस मीटिंग का मकसद है कि पब्लिक व पुलिस के बीच सबंध मजबूत बनाये जा सकें।
जिला पुलिस मुखी ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच की जो दुरी है उसको इसी तरिके से खत्म किया जा सकता है। ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को हर तरह का सहयोग करने का वादा किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष नशे व अवैध हथियारों की सप्लाई को रोकने सबंधी मांग भी उठाई जिसका पुलिस ने पहल के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।Fazilka SSP Public Meeting News
Post Comment
You must be logged in to post a comment.