कार धोते समय 5 बातों का रखें खास ख्याल | आप ये करेंगे तो कभी नहीं जाएगी कार की चमक
कार धोते समय 5 बातों का रखें खास ख्याल | आप ये करेंगे तो कभी नहीं जाएगी कार की चमक
अपनी कार को सभी अच्छा रखना चाहते हैं इसलिए कार को बार -बार(वॉश ) धोते रहते हैं ,लेकिन ये सही नहीं हैं कार की चमक वही रहे इसलिए आप कुछ इन बातों पर ध्यान दें –
Car ki Sambhal Kaise Kare Car washing
आप वाहन को सीधे सूरज की रौशनी के सामने न खड़ा करें जितना आप सूरज की रौशनी से बचाकर रखेंगे उतना आपकी गाड़ी चमकदार रहेगी |
- अच्छा रहेगा कि कार को हफ्ते में दो बार से अधिक कभी नहीं धोएं | हम कार को जितना धोते हैं उतना ही कार कि ऊपरी परत को नुकसान पहुंचता है ,कार में ऐसी कई जगह होती है जहां पानी जमा हो जाता है बाद में वह जंग पैदा करता है |
- धूल – मिटी कि समस्या से निपटने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता के कार डस्टर ले आइए ,बहुत अच्छी गुणवत्ता के डस्टर आते हैं लम्बे अरसे तक कार को धोने की दरकार नहीं रहेगी | ये डस्टर ऑनलाइन 500 से 800 तक में मिल जाएंगे |
- अगर आप कार धो रहें हैं तो इस स्तिथि में साबुन और पोंछने वाला कपड़ा काफी मायने रखता है कई बार लोग समान्य शैंपू का इस्तेमाल करते हैं ,डिटर्जेंट तो कार के लिए अच्छा नहीं होता ,समान्य शैंपू से भी कार की चमक खराब होती है | इसलिए कार धोने वाले शैंपू का ही इस्तेमाल करें | और कपड़ा माइक्रो फाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें |
- प्रोफेशनल डिटेलर्स का करें इस्तेमाल –
कार में लगे पेंट्स की चमक को बढ़ाने के लिए उस पर क्लियर कोट किया जाता है | जब इस क्लियर कोट पर खरोंच लगती है या यह छील जाता है तो कार पुरानी दिखने लगती है प्रोफेशनल प्रोडक्स की मदद से आप कार को अच्छा बना सकते हैं |
Post Comment
You must be logged in to post a comment.