तमिलनाडु में ईडी अधिकारी 20 लाख रूपये की रिश्वत लेता रंगे हाथो गिरफ्तार
तमिलनाडु में ईडी अधिकारी 20 लाख रूपये की रिश्वत लेता रंगे हाथो गिरफ्तार
चेन्नई : परिवर्तन निदेशालय यानि ईडी के एक अधिकारी को तमिलनाडु पुलिस ने 20 लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार ईडी अधिकारी अंकित तिवारी ने तीन करोड़ रूपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन आखिर ये डील 51 लाख रूपये में फाइनल हो गयी। इसके बाद उन्हें 20 लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईडी अधिकारी अंकित तिवारी ने बंद डीवीसी मामले में डिंडीगुल के सरकारी अधिकारी को कांटेक्ट किया। यहां अंकित ने बताया कि पीएमओ ने उसकी ईडी जाँच करने के आदेश दिए हैं। इसलिए उन्हें 30 अक्टूबर को मदुरई ईडी कार्यालय में आना होगा। जब सरकारी अधिकारी ईडी कार्यलय पहुंचा तो अंकित तिवारी कार में उसे अलग जगह पर ले गया यहां उसने कथित तौर पर मामला बंद करने के लिए तन करोड़ की रिश्वत मांगी।
ED Officer Ankit Tiwari Arrested By TN Police For Taking RS 20 Lakh Bribe
इसके बाद अंकित ने कहा उसने उच्च अधिकारीयों से बात की है। मामल 51 लाख में निपट जायेगा। सरकारी अधिकारी को अंकित पर संदेह हुए उसने अपने वरिष्ठ अदिखारियों से बात की , फिर 20 लाख रूपये पहली क़िस्त के तौर पर देना फाइनल हुआ। इसी दौरान डीवीएसी ने उससे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस ईडी अधिकारी ने पहले पूरी रकम एक साथ मांगी थी उसने सरकारी अधिकारी को कहा कि पूरी रकम एक साथ ही दे दो क्यूंकि उसने ऊपर तक पहुचाना है।
बहरहाल, डीवीएसी ने इस अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने व् अपनी शक्तियों का गलत उपयोग करने का मामला दर्ज़ कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी ईडी के दो अधिकारी राजस्थान में 15 लाख रूपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किये गए थे।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.