
Dinosaur Images
London : इंग्लैंड में केंट इलाके में डायनाशोर के पैरों के निशान देखे गए हैं पुरात्नविदों के अनुसार ये पैरों के निशान लगभग 11 करोड़ साल पुराने हैं , खोजकर्ताओं ने दावा किया है कि ये निशान दुनियां के आखरी डायनाशोर के रहे होंगे इसके बाद इनकी प्रजाति खत्म हो गयी थी।
डायनाशोर के पैरों के निशान इंग्लैंड के केंट इलाके के फोल्कस्टोन में मिले हैं वैज्ञानिकों के अनुसार ये निशान यहां घूमने वाले आखरी डायनाशोर के रहे होंगे। ये निशान अब सामने आये हैं क्यूंकि यहां का तूफानी मौसम लगातार तेज हवाओं के साथ समुंद्री लहरों को टक्कर देता है जिससे ये निशान अब पथरों पर दिखने लगे हैं। यहां मिले कई निशानों में तो पानी और काई भी जमा हुई पड़ी है।
यूनिवर्सिटी आफ पोर्ट्स्माउथ में पेलियोबॉयोलॉज़ी के प्रोफेसर डेविड मार्टिल कहते हैं कि ये पहली बार है जब हमे फोल्कस्टोन फॉर्मेशन पर डायनाशोर के पैरों के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा की ये सच में अध्भुत है क्यूंकि ये उन डायनाशोर के पैरों के निशान हैं जो इस इलाके में आखरी बार घूमे थे इसके बाद इनकी प्रजाति खत्म हो गयी थी। उन्होंने कहा कि हमे 6 प्रजाति के डायनाशोर के पावों के निशान मिले हैं। डेविड मार्टिल ने बताया कि ये इन डायनोसोर का इलाका रहा होगा क्यूंकि यहां काफी निशान मिले हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अब यहां आने वाले लोगों को बोट का किराया देना होगा क्यूंकि अब ये बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा यहां पर्यटक डायनाशोर के पावों के निशान देखने आया करेंगे।