Delhi Weather Update : एक दिन की बारिश में ही पानी पानी हुई दिल्ली की सड़कें , 14 सालों में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से बारिश जारी है यहां बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल हो गया , सड़कें नदियों की पानी से लबालब भर गयी यहां चलने वाली डीटीसी बसों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई जो पानी में चल नहीं पाई खराब होने के कारण रोड जाम हो गया। Delhi Today Weather Update –
भारत के मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में शनिवार को 138.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गयी है। जो पिछले 14 सालों में अगस्त महीने की 24 घंटों में हुई सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1961 में 184 मिमी बारिश है। विभाग ने बताया की 1961 के बाद ये 9 वीं सबसे ज्यादा बारिश है।
इसके बाद दिल्ली में तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो समान्य तापमान से एक डिग्री कम है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को भी दिल्ली में बारिश वाला मौसम बना रहेगा ,बारिश से दिल्ली के रेलवे स्टेशन में भी काफी पानी भर गया है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.