
Covid-19
नई दिल्ली : महामारी कोरोना वायरस देशभर में रुकने का नाम नहीं ले रही है देश में कोविड-19 के मामले आये दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोविड के 1 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आये हैं हालाँकि ये मामले राज्यों द्वारा दिए गए हैं केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
आपको बता दें इससे पहले इतने मामले 16 सितंबर 2020 को आये थे तब 97894 नए मामले आये थे। लेकिन उसके बाद धीरे धीरे कोरोना के नए मामले कम होते गए और ये फरवरी में प्रतिदिन 11000 पर भी पहुंच गए थे तब ऐसा लगा था कि हमने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है। क्यूंकि उस समय एक्टिव मामले भी काफी कम होकर लगभग 1 लाख 35000 रह गए थे और रिकवरी दर भी काफी अच्छी लगभग 97 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गयी थी। लेकिन जैसे ही मार्च की शुरुआत हुई कोरोना ने हमे फिर से डराना शुरू कर दिया और प्रतिदिन मामले रोज़ बढ़ने लगे जिसे एक्टिव केस भी बड़े और रिकवरी रेट कम होती गयी।
अब देश में सक्रिय मामले बढ़कर करीब 8 लाख पहुंच गए हैं जोकि काफी चिंता का विषय है देशभर में अब तक 1 करोड़ 25 लाख 89 हज़ार 067 लोग कोरोना से सक्रमित हो चुके हैं जिनमे से 1,16,82,136 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं अब तक 1,65,101 लोग इस महामारी में अपनी जाने गवा चुकें है।
बताने योग्य है कि देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं यहां लगभग कुल मामलो का 60 % मामले आ रहे हैं पिछले 24 घंटों में यहां पर 57000 से ज्यादा नए मामले सामने आये जो अबतक के मामलों में सर्वाधिक है। मामले बढ़ते देख महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन व् कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। इसके बाद कर्नाटका , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , राजस्थान व् मध्य्प्रदेश जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।