July 7, 2024
Convicts in Bilkis Bano Case Go Missing After Supreme Court Judgment

Convicts in Bilkis Bano Case Go Missing After Supreme Court Judgment

Spread the love

बिलक्स बानो गैंगरेप के दोषी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद घरों से हुए फरार

नई दिल्ली : गुजरात के गोधरा कांड में हुए बिलकिस बानो के गैंगरेप के दोषी जिन्हे साल 2022 में 15 अगस्त को रिहाई मिली थी अब दुवारा से सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई रद्द करते हुए पेश होने के आदेश दिए हैं। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ये सारे दोषी अपने घरों से पहले ही गायब हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्हे दो सप्ताह में सरेंडर करने को कहा था।

Convicts in Bilkis Bano Case Go Missing After Supreme Court Judgment

जिक्रयोग है कि बहुचर्चित बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 15 अगस्त 2022 को अच्छे आचरण को देखते इस केस के दोषियों को रिहा किया गया था। इनमे कुल 11 लोग शामिल थे। इन कैदियों की रिहाई के वक्त इनका फूलों के हार डाल कर स्वागत किया गया था। जिसकी पूरे देश में आलोचना हुई थी। इसके बाद बिलकिस बानो ने गुजरात सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाते हुए इस रिहाई को असवैधानक बताया था कोर्ट ने उनकी रिहाई रद्द करने की भी अपील की थी।

Convicts in Bilkis Bano Case Go Missing After Supreme Court Judgment
Convicts in Bilkis Bano Case Go Missing After Supreme Court Judgment

पिछले दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए उन सभी दोषियों की रिहा रद्द कर उन्हें दो सप्ताह के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने को कहा था। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट ने हैरानीजनक खुलासा किया है रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी दोषी अपने घरों में नहीं है रिपोर्ट के अनुसार इनके घरों में ताले लगे हुए हैं। वहीं इनके रिस्तेदार भी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। बता दें कि इन्हे जब पैरोल मिलती थी तब भी ये लोग पैरोल खत्म होने के दो – तीन महीने बाद तक कोर्ट के समक्ष पेश होते थे।


Spread the love

Leave a Reply