Bhart Jodo Yatra Pthankot Punjab News : राहुल गाँधी ने कहा ,मान मुझे अच्छे लगते हैं 01
Pthankot : पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के आखरी दिन वीरवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पंजाब के सीएम भगवंत मान पर नरम नजर आए।Bhart Jodo Yatra Pthankot Punjab News पठानकोट की रैली के दौरान उन्होंने कहा की मान से कहना चाहता हूं आप मेरे साथ लोक सभा में बैठे थे। आप में और अरविन्द केजरीवाल में बहुत फर्क है। मुझे मान अच्छे लगते हैं ,लेकिन उन्हें पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए। Bhart Jodo Yatra Pthankot Punjab News
राघव चड्ढा का ट्वीट – Bhart Jodo Yatra Pthankot Punjab News
उन्होंने ट्वीट कर के कहा ,जब से पैदा हुआ हूँ ,आपकी पार्टी आपको ब्रांड बनाने की कोशिश कर रही है। लगता है यह इस बार भी काम नहीं करेगा।
मेरी रगों में पंजाबी खून है। मुझे 1984 का नरसंहार अक्ष्म्य लगता है। आपकी पार्टी के डीएनए में पंजाबियों के लिए नापसंदगी है। Bhart Jodo Yatra Pthankot Punjab News
राहुल गाँधी ने ये भी बताया की उन्होंने पगड़ी क्यों पहनी ,उन्होंने कहा की मैंने जानभूझ कर पगड़ी पहनी ,क्योंकि मैं आप को बताना चाहता था ,कि आप की जो हिस्ट्री है। जो रास्ते आप कि गुरुओं ने दिखाए हैं ,उसका मैं आदर करता हूं। उसके सामने सिर झुकाता हूं। वो मेरा रास्ता भी है। उससे मुझे भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है। हर रोज सिखने को मिलता है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.